Page Loader
हुंडई एक्सटर Hy-CNG डुओ भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 
हुंडई एक्सटर CNG को ड्यूल-सिलेंडर तकनीक के साथ उतारा गया है (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई एक्सटर Hy-CNG डुओ भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 

Jul 16, 2024
10:59 am

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में ड्यूल-सिलेंडर तकनीक के साथ एक्सटर CNG लॉन्च की है। यह 3 वेरिएंट्स- S, SX और नाइट एडिशन में उपलब्ध होगी। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता का दावा है कि नई हुंडई एक्सटर Hy-CNG डुओ एक किलोग्राम CNG में 27.1 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसमें 30-30 लीटर क्षमता के 2 CNG टैंक दिए हैं, जिससे बूट स्पेस बढ़ गया है। इसका मुकाबला ड्यूल-सिलेंडर तकनीक से लैस टाटा पंच CNG से होगा।

फीचर 

मौजूदा मॉडल के समान ही हैं फीचर 

हुंडई एक्सटर के Hy-CNG डुओ मॉडल का डिजाइन इसके पेट्रोल वेरिएंट के समान ही है, जिसमें LED DRLs के साथ बाय-प्रोजेक्टर ऑटो हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इस CNG कार में 15-इंच के अलॉय व्हील, कीलेस-एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, वॉयस-कंटोल सनरूफ जैसी सुविधाएं दी गई हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह ड्यूल डैश कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और रियर कैमरा से लैस है।

पावरट्रेन 

ऐसा है एक्सटर Hy-CNG डुओ का इंजन 

कॉम्पैक्ट SUV के Hy-CNG डुओ मॉडल में 1.2-लीटर, कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 69ps की पावर और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी Hy-CNG तकनीक इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) का उपयोग करती है, जो CNG और पेट्रोल फ्यूल के बीच आसानी से स्विच करने और बेहतर प्रदर्शन की सुविधा देता है। CNG कार की कीमत 8.50 लाख से 9.38 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।