Page Loader
दिल्ली-NCR में CNG की कीमतें 2.5 रुपये गिरी, आज से लागू नई दरें
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में CNG के दामों में कटौती

दिल्ली-NCR में CNG की कीमतें 2.5 रुपये गिरी, आज से लागू नई दरें

लेखन गजेंद्र
Mar 07, 2024
10:51 am

क्या है खबर?

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की ओर से कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमतों में कटौती की गई है। दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल और कैथल में CNG के दाम में 2.5 रुपये कम हुए हैं। नई दरें गुरुवार सुबह 6:00 बजे से लागू हो गई हैं। इससे पहले महाराष्ट्र में सरकारी कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मंगलवार को गैस के दामों में 2.5 रुपये की कटौती की थी।

नई दरें

क्या होंगी नई दरें?

नई दरें लागू होने के बाद दिल्ली में CNG 76.59 रुपये की जगह अब 74.09 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी। नोएडा में ये 81.20 रुपये की जगह 78.70 रुपये में मिलेगी। गुरुग्राम में CNG 82.62 रुपये की जगह 80.12 रुपये में मिलेगी। रेवाड़ी में 81.20 रुपये की जगह 78.70 रुपये में मिलेगी। इसके अलावा करनाल में 81.93 रुपये की जगह 80.43 रुपये में CNG मिलेगी। इसी तरह गाजियाबाद में 78.70 रुपये और मेरठ में 79.08 रुपये प्रति किलोग्राम CNG मिलेगी।

राहत

2023 में 4 बार बढ़ाई गई थीं CNG की कीमतें 

मिंट के मुताबिक, 2023 में CNG के दामों में 4 बार बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में ऑटो और टैक्सी चालकों ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने काम ठप कर दिया था। इससे पहले आखिरी बार दिसंबर, 2023 में CNG के दामों में एक रुपये प्रति किलोग्राम कीमत बढ़ाई गई थी। महाराष्ट्र की MGL द्वारा गैस की कीमत घटाने के बाद मुंबई में CNG 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी।