
कार का दरवाजा खोलते समय जरूर बरतें ये सावधानियां, वरना हो सकता है बड़ा हादसा
क्या है खबर?
कार चलाने से पहले सभी कुछ तैयारी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे बाहर निकलते समय भी सही तरीका अपनाने की जरूरत होती है। यह ट्रैफिक वाली जगह या सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करते समय आवश्यक हो जाता है। अगर, आप कार का दरवाजा खोलने में भूल करते हैं तो यह हादसे का कारण बन सकता है। आइये जानते गाड़ी से बाहर निकलनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
तकनीक
इस तकनीक से खोलें दरवाजा
कार का दरवाजा खोलने का सही तरीका डच रीच तकनीक है, जिसे यूरोपीय देशों में अनिवार्य किया है। इसके अनुसार, दरवाजा दूर वाले हाथ से खोलें। अगर, आप चालक की तरफ वाला दरवाजा खोल रहे हैं तो दाएं की बजाय बाएं हाथ से खोलें, जबकि यात्री की तरफ वाला दाएं हाथ से खोलें। ऐसा करने से आपका शरीर पीछे की तरफ घूमता है। इससे पीछे आना वाला वाहन या व्यक्ति दिख जाएगा और वह दरवाजे से टकराने से बच जाएगा।
बचाव
इन बातों का रखें ध्यान
कब खोलें: सड़क किनारे दरवाजा तब खेलें, जब आपने रियर व्यू मिरर और साइड मिरर में पीछे देख लिया हो कि सड़क खाली है या ट्रैफिक कम है और गाड़ी पूरी तरह रुक गई है। कहां न खोलें: ट्रैफिक वाली सड़क, पीछे वाहन या व्यक्ति आने पर, संकरे रास्ते, पुल या हाईवे के किनारे, अंधे मोड़ या ढलान, स्कूल जोन या बाजार में दरवाजा खोलने से बचें। इसके अलावा गाड़ी से बाहर निकलते समय दरवाजा पूरा खुला छोड़कर न निकलें।