LOADING...
इलेक्ट्रिक बाइक्स KM3000 और KM4000 का धमाल, चार दिन में बुक हुईं 6,000 से अधिक यूनिट्स

इलेक्ट्रिक बाइक्स KM3000 और KM4000 का धमाल, चार दिन में बुक हुईं 6,000 से अधिक यूनिट्स

Mar 06, 2021
07:30 am

क्या है खबर?

कुछ दिनों पहले कबीरा मोबिलिटी ने दो इलेक्ट्रिक बाइक्स KM3000 और KM4000 लॉन्च की हैं, जिन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रहा है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा कर बताया कि इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स के पहले बैच की सभी यूनिट्स की प्री बुकिंग महज चार दिनों के भीतर ही हो गई। पहले बैच में इनकी 6,000 से अधिक यूनिट्स थी और प्री बुकिंग शुरु होने के चार दिनों के भीतर ही ये सभी बुक हो गईं थी।

प्री बुकिंग

अब कब से शुरू होगी बुकिंग?

जानकारी के लिए बता दें कि KM3000 और KM4000 की बुकिंग 25 फरवरी से शुरु हो गई थी और 28 फरवरी तक इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स की 6,100 यूनिट्स भारतीय ग्राहकों द्वारा बुक की जा चुकी थीं। कंपनी ने बताया कि इन्हें खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए अभी इसके लिए थोड़ा इतंजार करना होगा। हालांकि, जल्द ही फिर से इनकी बुकिंग शुरू की जाएगी। उसके बाद वे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन्हें बुक कर पाएंगे।

खूबियां

क्यों किया जा रहा पसंद?

KM3000 और KM4000 को इतना ज्यादा पसंद किया जाने का सबसे बड़ा कारण है कि ये बेहतरीन रेंज देती हैं। KM3000 में 3500 वॉट की BLDC मोटर और 4.0 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर इको मोड में 120 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। वहीं, कंपनी के मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Advertisement

KM4000

क्या है KM4000 की रेंज?

KM 4000 में अधिक शक्तिशाली 5000 वॉट की BLDC मोटर लगाई गई है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 4.4 KWh की लिथियम आयन बैटरी से लैस है। कंपनी के अनुसार इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलावा यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद इको मोड में 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसकी बैटरी भी इको मोड में 6.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

Advertisement

अन्य फीचर्स

इन अन्य फीचर्स से लैस हैं बाइक्स

इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स में तीन राइडिंग मोड्स इको, राइड और स्पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके साथ ही ये डिजिटल डैशबोर्ड के साथ-साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर्स से भी लैस हैं। KM 3000 इलेक्ट्रिक बाइक को स्पोर्टी लुक दिया गया है। वहीं, KM 4000 को एक स्ट्रीट फाइटर बाइक के तौर पर डिजाइन किया गया है। इन दोनों बाइक्स में CBS ब्रेकिंग सिस्टम, पीछे वाले पहिये पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

जानकारी

क्या है कीमतें?

कीमत की बात करें तो KM 3000 को देश में 1.26 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया है। वहीं, KM 4000 की शुरुआती कीमत KM 3000 से अधिक 1.36 लाख रुपये है।

Advertisement