ग्राहकों का इंतजार हुआ खत्म, भारतीय शोरूम में उपलब्ध हुई ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV
बहुप्रतीक्षित ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ई-ट्रॉन यहां कई शोरूम में पहुंचना शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि ई-ट्रॉन भारत में ऑडी की पहली इलेक्ट्रिक वाहन होगी जिसे पिछले कुछ समय से भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा था। तो आइये ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV से जुड़ी बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
अन्य मॉडल से अधिक बड़ी और अतिरिक्त लगेज क्षमता से लैस है कार
लुक की बात करें तो ऑडी ई-ट्रॉन SUV की लंबाई 4,901mm, चौड़ाई 1,935mm और ऊंचाई 1,616mm है जो इसे Q5 (4663mm) मॉडल से अधिक लंबा बनाती है। इसमें जबरदस्त केबिन स्पेस और व्हीलबेस 2,928mm है जो इसे ज्यादा बड़ी और आरामदायक बनती है। साथ ही ई-ट्रॉन को ऑडी की हाइब्रिड कूपे सेडान की तरह डिजाइन किया गया है। जिसमें 660 लीटर की लगेज कैपेसिटी और फ्रंट में 60 लीटर का अतिरिक्त स्पेस दिया गया है।
कार में मिलेगी 150 किलोवाट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी
ई-ट्रॉन में 71 किलोवॉट आवर और 95 किलोवाट आवर के दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए गए हैं, जो क्रमशः190 किमी प्रति घंटा और 200 किमी प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड देते हैं। वहीं, इसकी बैटरी 150 किलोवाट तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जिससे यह SUV 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसके अलावा इसे 230V या 400V सिस्टम के साथ होम AC चार्जर के जरिए भी चार्ज किया जा सकता है।
तीन वेरिएंट्स में मौजूद है ई-ट्रॉन SUV
वैश्विक बाजार में ई-ट्रॉन अपने तीन वेरिएंट्स 50 क्वाट्रो, 55 क्वाट्रो और S के रूप में उपलब्ध है जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में भी ये वेरिएंट्स लॉन्च किए जा सकते है। स्पोर्टी S वेरिएंट में ट्राय-इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 500 PS से ज्यादा की पावर जनरेट करती है। वहीं, 55 क्वाट्रो 360 PS से 408 PS के बीच और 50 क्वाट्रो 312 PS की पावर जनरेट करने की क्षमता रखती है।
ऑप्शनल वर्चुअल रिअर व्यू मिरर है खासियत
इस गाड़ी की फीचर लिस्ट में ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, ड्यूल सेंट्रल टचस्क्रीन, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जर, आउटसाइड रियरव्यू मिरर शामिल हैं। इसके अलावा ई-ट्रॉन में ऑप्शनल वर्चुअल रिअर व्यू मिरर(ORVM) दिए गए हैं जो पूरी दुनिया में किसी भी कार में पहली बार पेश किए जाएंगे। इनमें ए-पिलर पर कैमरा दिए गए हैं, जो अंडर डिस्प्ले स्क्रीन पर पीछे की इमेज को कवर करता है। साथ ही ई-ट्रॉन में AC वॉल-बॉक्स चार्जर की सुविधा भी मिलेगी।
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती नई ई-ट्रॉन
उम्मीद की जा रही है कि ई-ट्रॉन 1 से 1.50 करोड़ रुपये के बीच बाजार में दस्तक देगी। वहीं, ऑडी की ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की अनुमानित कीमत 80 लाख तक है जिसे इस साल के दिसम्बर तक लॉन्च किया जा सकता है। अगर मार्केट में पकड़ की बात करें तो इस सेगमेंट में ई-ट्रॉन के प्रतियोगी के तौर पर मर्सिडीज बेंज EQC और अपकमिंग जगुआर F-पेस होगी। संभावना है कि कंपनी इसे जून-जुलाई तक लॉन्च करने की योजना बना रही है।