LOADING...
घर बैठे ग्राहकों को स्पेयर पार्ट्स की डिलीवरी करेगी टोयोटा
घर पर स्पेयर पार्ट डिलीवर करेगी टोयोटा

घर बैठे ग्राहकों को स्पेयर पार्ट्स की डिलीवरी करेगी टोयोटा

Jun 17, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

अगर आपके पास टोयोटा की गाड़ी है तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने महामारी को ध्यान में रखते हुए वाहनों के स्पेयर पार्ट्स की बिक्री के लिए 'डोर-डिलीवरी' का विकल्प पेश किया है। यह सुविधा कंपनी द्वारा शुरू की गई "टोयोटा पार्ट्स कनेक्ट" का हिस्सा है। इसके तहत ग्राहकों के पास डीलरशिप से पार्ट लेने या इसे अपने दरवाजे पर पहुंचाने का विकल्प मिलेगा। आइये, इस सुविधा के बारे में जानते हैं।

सर्विस

12 शहरों में मिलेगी टोयोटा की यह सर्विस

टोयोटा ने फिलहाल इस सर्विस को 12 शहरों में लागू किया है और 2021 के अंत तक देश के सभी शहरों में इसका विस्तार किया जाएगा। टोयोटा ने इस कार्यक्रम के तहत कार केयर एसेंशियल, इंजन ऑयल, टायर और बैटरी सहित कार के अन्य जरूरी पार्ट्स की रेंज को और बढ़ दिया है। इसके अलावा ग्राहक चाहें तो टोयोटा के सर्विस सेंटर में सर्विसिंग कराएं या आफ्टरमार्केट वर्कशॉप में, उन्हे आसानी से होम डिलीवरी मिलेगी।

टिप्पणी

असली पार्ट सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण-वाइस प्रेसीडेंट

नए विकल्प के बारे में बताते हुए कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट नवीन सोनी ने कहा है कि असली पार्ट ग्राहकों और वाहनों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए यह कंपनी का निरंतर प्रयास है कि असली पार्ट्स की पहुंच और उपलब्धता में सुधार करके ग्राहकों को एक बेहतर अनुभव दिया जाए। उन्होंने आगे कहा, "यह पहल हमें असली पार्ट और वाहन से संबंधित अन्य भागों की खरीद में तेजी लाने में मदद करेगी।"

Advertisement

जानकारी

ग्राहकों के पास होंगे दो विकल्प

टोयोटा की नई सुविधा के तहत ग्राहकों को दो विकल्प दिए जाएंगे। इसमें ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार कार के असली पार्ट्स को नजदीकी डीलरशिप के पास जाकर ले सकते हैं या वे होम डिलीवरी सुविधा का उपयोग करते हुए इसे अपने घर पर मंगवा सकते हैं। टोयोटा के आधिकारिक डीलर से पार्ट्स मिलने से ग्राहकों को लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने और पार्ट्स के नकली होने की चिंता भी खत्म हो जाएगी।

Advertisement

अप-कमिंग मॉडल

जल्द लॉन्च होंगी टोयोटा की ये कारें

भारत में टोयोटा की कुल सात कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इनमें टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा कैमरी सबसे पॉपुलर गाड़ियां हैं। इसके अलावा टोयोटा की सबसे सस्ती कार ग्लैंजा है, जिसकी कीमत 7.34 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, सबसे महंगी कार के रूप में वेलफायर है जिसकी कीमत 89.90 लाख रुपये है। टोयोटा जल्द ही C-HR, यारिस 2021, हाइलक्स और लैंड क्रूजर जैसी SUV को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है।

Advertisement