Page Loader
सब्सिडी बढ़ने के बाद कम हुईं इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और स्कूटरों की कीमतें
इलेक्ट्रिक स्कूटरों के दाम हुए कम

सब्सिडी बढ़ने के बाद कम हुईं इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और स्कूटरों की कीमतें

Jun 20, 2021
09:00 am

क्या है खबर?

पिछले हफ्ते ही सरकार ने FAME-II योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए इसमे संशोधन की घोषणा की थी। अब इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी इंसेन्टिव को 10,000 रुपये प्रति kWh से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति kWh कर दिया गया है। इससे बाजार में मौजूदा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमतों में भारी कटौती हुई है। कई निर्माताओं ने अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की कीमतों में कटौती की घोषणा भी कर दी है। आइए, देखते हैं इनकी पूरी लिस्ट।

जानकारी

इस वजह से हो रही दामों में कटौती

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने FAME-II यानी फास्टर अडोप्शन एंड मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक एंड हाइब्रिड व्हीकल्स का ऐलान किया था। FAME-II योजना का उद्देश्य नए इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान करके इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देना है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग से जुड़ा बुनियादी ढांचा स्थापित करना, पर्यावरण प्रदूषण और ईंधन की सुरक्षा के मुद्दे को दूर करना इसके मुख्य लक्ष्यों में शामिल हैं।

#1

एथर ने सबसे पहले किए दाम कम

सरकार की नई अधिसूचना के बाद एथर एनर्जी यह घोषणा करने वाली पहली कंपनी है, जो अपने ग्राहकों को 14,500 रुपये तक का लाभ दे रही है। इसके साथ ही बेंगलुरु में एथर 450 प्लस की कीमत 1,39,990 रुपये से घटकर 1,25,490 रुपये और एथर 450X 1,59,000 रुपये से घटकर 1,44,500 रुपये हो गई है। वहीं, एथर 450X की कीमत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घटकर 1,32,426 लाख रुपये हो जाएगी।

#2

दाम कम होते ही रिवॉल्ट की बढ़ी बिक्री

रिवॉल्ट मोटर्स ने अपनी बहुचर्चित RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत में भी कटौती की घोषणा की है। कंपनी ने इसकी कीमत करीब 28,000 रुपये कम की है, जिससे यह दिल्ली में घटकर 90,799 रुपये हो गई है। इस कटौती की वजह से शुक्रवार को इसकी बुकिंग शुरू होते ही महज दो घंटों में भारी डिमांड की वजह से कंपनी को बुकिंग विंडो बंद करना पड़ा था। इसे दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद में उपलब्ध कराया गया था।

#3

एंपीयर ने की कुल 9,000 रुपये की कटौती

इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एंपीयर भी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कीमत कम करने वाले निर्माताओं की लिस्ट में शामिल हो गई है। कंपनी अपने स्कूटरों की कीमतों में 9,000 रुपये तक की कटौती की घोषणा की है। इसके बाद कंपनी के जील मॉडल की कीमत 68,990 रुपये से घटकर 59,990 रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) हो गई है। इसी तरह मैग्नस प्रो मॉडल की कीमत 74,990 रुपये से घटकर अब 65,990 रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) हो गई है।

#4

ओकिनावा ने किए तीन मॉडलों के दाम कम

ओकिनावा ने अपने आई प्रेज+, प्रेज-प्रो और रिज+ मॉडल्स को कम कीमतों के साथ ग्राहकों के सामने रखा है। कंपनी ने कुल कीमतों को 7,000 रुपये से 18,000 रुपये के करीब घटा दिया गया है। इससे 17,892 रुपये की कटौती के साथ ओकिनावा आईप्रेज+ अब शोरूम में 99,708 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, ओकिनावा प्रेज प्रो अब 76,848 रुपये में डीलरशिप पर मिलेगी। इसके अलावा रिज+ 7,209 रुपये घटकर अब 61,791 रुपये की कम कीमत पर पर बिक रहा है।

#5

TVS का इकलौता स्कूटर भी है लिस्ट में शामिल

TVS ने भी अपने इकलौते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर iQube को संशोधित FAME II सब्सिडी के तहत कम कीमतों के साथ पेश किया है। इसके साथ स्कूटर की कीमत अब दिल्ली में 1,00,777 रुपये और बेंगलुरु में 1,10,506 रुपये हो गई है। गौरतलब है कि कंपनी ने इस पर 11,250 रुपये की भारी छूट दी है। इससे पहले दिल्ली में इस स्कूटर की कीमत 1,12,027 रुपये और बेंगलुरू में 1,21,756 रुपये थी।