Page Loader
NIJ ने किफायती दाम में लॉन्च किए QV60 समेत ये तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

NIJ ने किफायती दाम में लॉन्च किए QV60 समेत ये तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

Mar 05, 2021
05:46 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स वाहन निर्माता NIJ ने देश में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए हैं, जिनमें QV60, एक्सलेरिओ और फ्लिऑन शामिल हैं। कंपनी के अनुसार ये काफी आरामदायक हैं। इसके साथ ही इनकी सर्विस कॉस्ट भी काफी कम है। साथ ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पेट्रोल स्कूटर्स के मुकाबले कई गुना अधिक किफायती हैं। इनमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार में नीचे से जानें।

कंपनी

लॉकडाउन से पहले ही शुरू हो गया था उत्पादन

रशलेन के अनुसार आगरा में स्थित NIJ ऑटोमोटिव ने कहा कि कंपनी ने चेसिस निर्माताओं और वायर हार्नेस निर्माताओं के साथ काम करना शुरू कर दिया है। लिथियम बैटरी के लिए BMS स्थानीय निर्माता से लिया जा रहा है। अभी कंपनी की योजना एक साल में 10,000 वाहनों का निर्माण करने की है। कंपनी ने पांच करोड़ रुपये का निवेश किया है। लॉकडाउन शुरू होने से पहले उत्पादन शुरू किया था, लेकिन लॉकडाउन के कारण लॉन्चिंग में देरी हो गई।

#1

NIJ QV60

NIJ QV60 में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, ट्यूबलेस टायर के साथ-साथ एंटी थेफ्ट लॉक और अलार्म सिस्टम दिया गया है। साथ ही यह कीलेस एंट्री और फाइंड माय स्कूटर जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा इसमें BLDC मोटर के साथ 60V VRLA बैटरी दी गई है। सुरक्षा के लिए इसमें पीछे की तरफ शॉक अवशोबर्स और आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क्स लगाए गए हैं। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में छह घंटे का समय लगता है।

#2

NIJ एक्सलेरिओ (NIJ Accelero)

एक्सलेरिओ रेड और गोल्ड कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, डिजिटल LED स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, फाइंड माय स्कूटर फंक्शन, रिमोट एक्सेस कंट्रोल और एंटी थेफ्ट लॉक लगा है। इसमें 10 इंच के एलॉय व्हील के साथ USB चार्जिंग सॉकेट दिया गया है। इसके फ्रंट में 130mm के डिस्क और पीछे की तरफ 110mm के ड्रम ब्रेक लगे हैं। इसकी बैटरी 8-10 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और 80-100 किलोमीटर की रेंज देती है।

#3

NIJ फ्लिऑन (NIJ Flion)

कंपनी का तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लिऑन पर्ल व्हाइट, चेरी रेड और पुणे ब्लैक ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें एक GPS इनेबल्ड सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिवर्स और पार्किंग असिस्ट, पुश बटन स्टार्ट और USB चार्जिंग के साथ तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें भी एक्सलेरिओ स्कूटर की तरह डिस्क और ड्रम ब्रेक लगे हैं। साथ ही इसमें एक्सलेरिओ वाला ही बैटरी पैक दिया गया है। इसका वजन 86 किलोग्राम और ग्राउंट क्लीयरेंस 15mm है।

कीमतें

क्या हैं कीमतें?

इन तीनों स्कूटर्स की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। कीमतों की बात करें तो NIJ एक्सलेरिओ की कीमत 45,000 रुपये है। इसके अलावा तीसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लिऑन की कीमत 47,000 रुपये तय की गई है। वहीं, NIJ QV60 को 51,999 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी इन तीनों स्कूटर्स के साथ तीन साल की वांरटी भी दे रही है।