लॉन्च से पहले हुंडई ने जारी की SX एग्जीक्यूटिव की कीमत, टॉप वेरिएंट से है सस्ती
हुंडई मोटर इंडिया अपनी लोकप्रिय कार क्रेटा के नए वेरिएंट SX एग्जीक्यूटिव को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह नया वेरिएंट SX वेरिएंट्स पर आधारित होगा और यह 1.5 लीटर नेचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन मॉडल में मिलेगा। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमतों का खुलासा कर दिया है। माना जा रहा है इस नए वेरिएंट के जरिए कंपनी S और SX वेरिएंट्स के कीमतों की दूरी को कम करना चाहती है।
नए बोनट के साथ मिलता है मस्कुलर लुक
नई हुंडई क्रेटा के लुक की बात करें तो SX एग्जीक्यूटिव के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM, ब्लैक व्हील आर्च क्लैडिंग और 17-इंच अलॉय व्हील्स हैं। साथ ही इसमें रियर सेक्शन पर शार्क फिन एंटेना, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और LED टेललाइट्स मौजूद हैं। वहीं, इसके फ्रन्ट लुक को देखने से बोनट के साथ मस्कुलर बॉडी, बड़ी क्रोम ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट और एडजस्टेबल LED हेडलाइट्स दिखाई देते हैं।
खाली स्पेस में ब्लैक डैशबोर्ड का हुआ है इस्तेमाल
इस वेरिएंट से इंटीरियर के बहुत से फीचर्स को हटाया गया है। इसके अलावा खाली स्पेस को भरने के लिए ब्लैक डैशबोर्ड का इस्तेमाल किया गया है। वहीं एक्स्ट्रा फीचर्स के रूप में इसमें हाई-एंड ऑडियो सेटअप, बर्गलर अलार्म और वॉयस कंट्रोल सिस्टम को जोड़ा गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ माइक, शार्क फिन एंटेना, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रियरव्यू कैमरा और USB पोर्ट मिलेगा। कस्टमर अगर चाहें तो इसमें इंफोटेनमेंट यूनिट भी सेट करवा सकते हैं।
जोड़ा गया है छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
क्रेटा SX एग्जीक्यूटिव को पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के रूप में पेश किया जाएगा। इसमें 1.5 लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है जो 115bhp की पावर पर 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन 115bhp की पावर के साथ 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए सक्षम है। इसके अलावा नई SX एग्जीक्यूटिव को छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है।
इस कीमत को किया गया है पेश
क्रेटा SX एग्जीक्यूटिव के पेट्रोल कार की कीमत 13.18 लाख रुपये और SX एग्जीक्यूटिव डीजल कार की कीमत 14.18 लाख रुपये रखी गई है। ये दोनों ही एक्स-शोरूम प्राइस है। इस तरह यह क्रेटा SX वेरिएंट से 82,000 रुपये सस्ती है।