भारत से स्कूटरों का निर्यात बढ़ा, 10 महीनों में इतने भेजे
भारत में बने स्कूटरों की मांग अन्तरराष्ट्रीय बाजार में मांग बढ़ रही है। यहां बने स्कूटरों का निर्यात सालाना आधार पर 24 प्रतिशत तक बढ़ गया । वित्त वर्ष 2024 के 10 महीनों (अप्रैल 2023 से जनवरी 2024) में 4.21 लाख स्कूटर अन्तरराष्ट्रीय बाजार में भेजे गए हैं। इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2023 की इसी अवधि में 3.4 लाख स्कूटर भारत से विदेशों में भेजे गए थे। हालांकि, कुल बिक्री (बाइक और स्कूटर) 12 फीसदी कम हुई है।
स्कूटर निर्यात में होंडा सबसे आगे
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में जनवरी तक निर्यात हुए स्कूटर का आंकड़ा वित्त वर्ष 2023 के पूरे 12 साल में भेजे गए 4.16 लाख से भी ज्यादा है। स्कूटर निर्यात के मामले में होंडा इंडिया 1.87 लाख के साथ सबसे आगे है, जो सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की वृद्धि रही है। इसके बाद TVS मोटर ने 54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98,270 स्कूटर भेजे हैं।
तीसरे पायदान पर है सुजुकी मोटरसाइकिल
वित्त वर्ष 2024 के पहले 10 महीनों में सबसे ज्यादा स्कूटर निर्यात करने वाली कंपनियों में सुजुकी मोटरसाइकिल भारत तीसरे पायदान पर है। इसने 6 प्रतिशत की सालाना बढ़त के साथ 68,901 स्कूटर विदेशों में भेजे हैं। इसके बाद अगला नंबर यामाहा का है, जिसने 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 30,149 का निर्यात किया है। हीरो मोटोकॉर्प ने 24,978 स्कूटर अन्तरराष्ट्रीय बाजार में बेचे हैं, जिसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,200 का निर्यात हुआ।