मारुति इनविक्टो से टाेयोटा वेलफायर तक, इस साल देश में लॉन्च हुई हैं ये हाइब्रिड गाड़ियां
वर्तमान में वाहन कंपनियां हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्माण पर अधिक जोर दे रही हैं। इलेक्ट्रिक कार में सिंगल चार्ज रेंज और अधिक कीमत जैसी कई चुनौतियां हैं। ऐसे में हाइब्रिड कारें लोगों को अधिक पसंद आ रही हैं। हाइब्रिड कार में 2 तरह के इंजनों का मिश्रण है, जिन्हें एक साथ इस्तेमाल किया जाता है। आज हम आपके लिए ऐसी ही 5 हाइब्रिड गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं, जो इसी साल देश में लॉन्च हुई हैं।
क्या होती हैं हाइब्रिड गाड़ियां?
हाइब्रिड गाड़ियां दो तरह के पावरट्रेन से मिलकर बनी होती हैं। इसमें एक सामान्य ईंधन वाला इंजन होता है और दूसरी बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर होती है। इस तरह इन कारों को एक समय पर पेट्रोल या डीजल और दूसरे समय में इलेक्ट्रिक कार की तरह चलाया जा सकता है। भारत में अभी जो हाइब्रिड कारें मौजूद हैं वो लिक्विड फ्यूल के तौर पर पेट्रोल का इस्तेमाल करती हैं।
मारुति सुजुकी इनविक्टो: कीमत 24.79 लाख रुपये से शुरू
इसी साल जुलाई में मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार मारुति सुजुकी इनविक्टो लॉन्च की थी। यह गाड़ी टोयोटा इनोवा के हाइक्रॉस मॉडल पर आधारित है। इस गाड़ी में 2.0-लीटर का TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप उपलब्ध है, जो E-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। यह इंजन 183hp की पावर और 1250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। एक लीटर पेट्रोल में यह गाड़ी 23.5 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
होंडा सिटी हाइब्रिड: कीमत 19.5 लाख से शुरू
होंडा सिटी को भी इसी साल अपडेट मिला है। यह एक बजट सेगमेंट की प्रीमियम सेडान कार है, जिसमें एक स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, एयर डैम और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प दिए गए हैं। कार में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन हैं, जो 98hp की पावर 127Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-सीटर बड़ा केबिन उपलब्ध है, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल लेदर सीट्स, रियर एसी वेंट और एक मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
BMW X3 M40i: कीमत 86.50 लाख रुपये
मई में BMW ने X3 M40i एक्सड्राइव को हाइब्रिड इंजन के साथ उतारा था। इसमें 3.0-लीटर का इनलाइन 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 360hp का पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता। यह ऑल-व्हील ड्राइव SUV 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आई है। BMW X3 मात्र 5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटे है। इसमें 2 कलर ऑप्शन- ब्रुकलिन ग्रे और ब्लैक सफायर उपलब्ध हैं।
मर्सिडीज-AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस: कीमत 3.3 करोड़ रुपये
इसी साल अप्रैल में मर्सिडीज-AMG ने अपनी मर्सिडीज-AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस हाइब्रिड कार को भारत में लॉन्च किया। इसमें 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन (603hp/900Nm), एक इलेक्ट्रिक मोटर (204hp/320Nm) और 13.1kWh की बैटरी उपलब्ध है। यह सेटअप 843hp की पावर और 1470Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 2.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और यह 316 किलोमीटर/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है।
नई टाेयोटा वेलफायर: कीमत 1.20 करोड़ रुपये
इसी महीने में टोयोटा ने देश में अपनी नई टाेयोटा वेलफायर MPV लॉन्च की। इस गाड़ी को कंपनी के मॉड्यूलर TNGA-K प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें बॉक्सी लुक को बरकरार रखते हुए मस्कुलर बोनट, 6 होरिजेंटल क्रोम स्लैट्स, सिल्वर ट्रिम के साथ W-आकार का नया बंपर दिया गया है। इसमें 250hp की पावर देने वाला 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए e-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।