यामाहा को पछाड़ TVS बनी तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी, सूची में भारतीय निर्माताओं का दबदबा
देश की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने दुनियाभर में झंड़ा गाढ़ दिया है। बाजार मूल्यांकन के मामले में जापानी कंपनी यामाहा को पछाड़ते हुए TVS मोटर विश्व में तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी बन गई है, जो 17 महीने पहले यामाहा के आधे से भी कम बाजार मूल्यांकन पर थी। TVS से आगे शीर्ष पर भारत की ही बजाज और दूसरे पायदान पर स्थित आयशर मोटर्स हैं, जबकि हीरो मोटोकॉर्प इस सूची में पांचवें नंबर पर है।
पिछले 6 महीने में बढ़ा कंपनी का बाजार पूंजीकरण
TVS का बाजार पूंजीकरण पिछले 6 महीनों में 37 फीसदी बढ़कर 9.2 बिलियन डॉलर (करीब 765 अरब रुपये) हो गया है। इसकी तुलना में यामाहा के पूंजीकरण में अगस्त के उच्चतम स्तर से 1.6 बिलियन डॉलर (करीब 13,000 करोड़ रुपये) की गिरावट हुई है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार तक यामाहा का पूंजीकरण 8.8 बिलियन डॉलर (करीब 731 अरब रुपये) है, जो TVS की तुलना में 348 मिलियन डॉलर (करीब 28.95 अरब रुपये) कम है।
कंपनी ने हर सेगमेंट में बढ़ाई बाजार हिस्सेदारी
इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में प्रमुख स्थान रखने वाली TVS पिछले कुछ सालों में हर सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में कामयाब रही है। वित्त वर्ष 2018 से चालू वित्त वर्ष के बीच स्कूटर सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी 16 से बढ़कर 23 फीसदी हो गई। इसी अवधि के दौरान बाइक सेगमेंट में 13 से 17 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी को आगामी सालों में घरेलू और विदेशी बाजारों में दोपहिया वाहनों की बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद है।