हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट जून तक हो सकती है लॉन्च, जानिए क्या होंगे फीचर
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी भारतीय बाजार में क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च करने के बाद अल्काजार फेसलिफ्ट लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, अगले महीने क्रेटा N-लाइन के बाद इस गाड़ी को मई या जून में लॉन्च किया जा सकता है। नई हुंडई अल्काजार में फेसलिफ्टेड हुंडई क्रेटा के समान अपडेट मिलेंगे। 3 पंक्ति वाली इस SUV का मुकाबला टाटा सफारी, MG हैक्टर प्लस और महिंद्रा XUV700 जैसी गाड़ियों से होगा।
इन सुविधाओं से लैस होगी अल्काजार
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को नए फ्रंट बंपर और ग्रिल, हेडलैंप और DRLs सिग्नेचर, अलॉय व्हील और रियर टेल लाइट डिजाइन के साथ शानदार लुक मिलेगा। लेटेस्ट कार के केबिन में नया लुक वाला डैशबोर्ड मिलेगा। इसके साथ ही ट्विन 10.25-इंच स्क्रीन, ADAS सुइट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और हुंडई क्रेटा से ली गई हवादार सीट्स होंगी। इसके अलावा, आगामी अल्काजार में अपहोल्स्ट्री और इंटीरियर शेड्स में कुछ बदलाव हो सकते हैं।
ऐसे होंगे नई अल्काजार के पावरट्रेन विकल्प
अपडेटेड अल्काजार में क्रेटा के समान BS6 स्टेज-II उत्सर्जन मानदंडों पूरा करने वाले 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160hp) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115hp) के साथ उतारा जाएगा। ट्र्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। अल्काजार फेसलिफ्ट के कुछ वेरिएंट की कीमत में मामूली बढ़ोतरी होने उम्मीद है। इस गाड़ी के मौजूदा मॉडल की वर्तमान में कीमत 16.77 लाख रुपये से शुरू होकर 21.28 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।