
हीरो स्प्लेंडर प्लस से TVS स्पोर्ट्स तक, खूब माइलेज देती हैं कम कीमत वाली ये बाइक
क्या है खबर?
देश में पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान कर रखा है। कई लोग इससे बचने के लिए अधिक माइलेज वाली बाइक खरीद रहे हैं। इस वजह से कम्यूटर बाइक्स की बिक्री भी सबसे अधिक है।
आज हम आपके लिए एक लाख से कम कीमत वाली ऐसी 5 आगामी बाइक्स की जानकारी लेकर आये हैं, जो अपनी शानदार माइलेज और बेहतरीन फीचर्स की वजह से खूब डिमांड में चल रही हैं।
आइये, इनके बारे में जानते हैं।
#1
हीरो स्प्लेंडर प्लस: कीमत 75,141 रुपये से शरू
हीरो स्प्लेंडर प्लस करीब 30 वर्षों से भारतीय सड़कों पर राज कर रही है। यह देश की बेस्ट सेलिंग बाइक है, जो करीब 80 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।
इसकी बॉडी पर ग्राफिक्स, LED हाई इंटेसिटी पोजीशन लैंप (HIPL), सिंगल पीस सीट्स, ऐरो हेड मिरर और LED टेललाइट्स आदि मिलते हैं।
यह बाइक अपने ड्यूरेबल इंजन के कारण जानी जाती है। इस बाइक को 97.2cc के एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ लाया गया है।
#2
होंडा SP125: कीमत 86,017 रुपये से शुरू
होंडा SP125 भी देश में उपलब्ध एक दमदार बाइक है, जो अपने स्पोर्ट्स लुक के कारण काफी पसंद की जाती है। एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक करीब 65 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
इसमें LED हेडलैंप, गियर पोजिशन इंडिकेटर और अन्य माइलेज जानकारी के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है।
होंडा SP 125 स्पोर्ट्स एडिशन में BS6 फेज-2 और OBD2 अनुरूप अपडेटेड 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर PGM-FI इंजन दिया गया है।
#3
हीरो HF डीलक्स: कीमत 56,193 रुपये से शुरू
हीरो मोटोकॉर्प देश में कई दमदार माइलेज वाली बाइक्स की बिक्री के लिए जानी जाती है।
हीरो HF डीलक्स देश में उपलब्ध ऐसी ही बाइक है, जो एक लीटर पेट्रोल में करीब 70 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
इस बाइक में 9.6-लीटर का फ्यूल टैंक, ऑल-ब्लैक काउल के साथ हैलोजन हेडलैंप, फ्लैट-टाइप सीट, सिंगल-पीस ग्रैब रेल, ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट, बड़ी टेललैंप यूनिट दी गई है।
इसमें 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है।
#4
होंडा शाइन: कीमत 80,407 रुपये से शुरू
हाल ही में होंडा ने अपने शाइन 125 का 2023 मॉडल लॉन्च किया है। यह बाइक OBD2-कंप्लेंट और E20 फ्यूल-रेडी (20 फीसदी एथनॉल मिश्रित पेट्रोल) 125cc PGM-FI इंजन से चल सकती है। एक लीटर पेट्रोल में यह करीब 60 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
इसमें साइलेंट स्टार्ट के लिए ACG स्टार्टर मोटर, कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, साइड-स्टैंड कट-ऑफ, हैलोजन हेडलैंप, इंजन किल स्विच और फ्यूल गेज के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर की पेशकश की गई है।
#5
TVS स्पोर्ट्स: कीमत 61,602 रुपये से शुरू
TVS स्पोर्ट्स देश में उपलब्ध TVS मोटर की सबसे किफायती बाइक है, जो करीब 76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
इसमें LED लाइटिंग सेटअप और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 111cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7.77hp का पावर और 8.3nm का टॉर्क जनरेट करता है।
सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक यूनिट मिलता है।
पोल