Page Loader
होंडा एक्टिवा का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, क्या किया है बदलाव? 
होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च किया गया है (तस्वीर: होंडा)

होंडा एक्टिवा का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, क्या किया है बदलाव? 

Sep 27, 2023
06:04 pm

क्या है खबर?

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने भारतीय बाजार में अपने एक्टिवा स्कूटर का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। यह नया एडिशन स्कूटर स्टैंडर्ड के साथ H-स्मार्ट वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा। नए होंडा एक्टिवा एडिशन को केवल कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया गया है। इस स्कूटर के लिए होंडा की रेड विंग डीलरशिप पर बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। कंपनी स्कूटर के लिमिटेड एडिशन पर 10 साल का वारंटी पैकेज भी दे रही है।

नए रंग में पेश 

नए रंगों के साथ लुक में किया बदलाव 

होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन 2 नई पेंट स्कीम में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसमें पर्ल सायरन ब्लू और मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक पेंट दिया गया है। कंपनी ने स्कूटर के बॉडी पैनल पर ब्लैक क्रोम एक्सेंट और धारियां जोड़ी हैं और एक्टिवा 3D लोगो को प्रीमियम ब्लैक क्रोम गार्निश किया है, जबकि रियर ग्रैब रेल को बॉडी कलर डार्क फिनिश भी मिलता है। इसके अलावा, DLX वेरिएंट में नए अलॉय व्हील दिए हैं, जो ट्यूबलेस टायर के साथ आएंगे।

कीमत 

होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन की शुरुआती कीमत: 80,734 रुपये

होंडा एक्टिवा में रंग के अलावा कोई अन्य बदलाव नहीं किए हैं। इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट-टाइप सीट, सिल्वर ग्रैब रेल और अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है। साथ ही दोपहिया वाहन में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक LED हेडलाइट भी मिलती है। एक्टिवा में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आगे के पहिये पर डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है। होंडा एक्टिवा स्टैंडर्ड और H-स्मार्ट वर्जन के लिमिटेड एडिशन की कीमत क्रमशः 80,734 रुपये और 82,734 रुपये है।