नया TVS जुपिटर 125 स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 97,000 रुपये
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर ने अपने TVS जुपिटर 125 स्कूटर को स्मार्टएक्सोनेट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को 2 रंगों एलिगेंट रेड और मैट कूपर के विकल्प में उतारा है। नए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की मदद से राइडर अपने स्मार्टफोन को जुपिटर से जोड़ सकेंगे, जिसके बाद उन्हें राइडिंग के दौरान कॉल और SMS की जानकारी स्कूटर के इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर मिलती रहेगी। आइये इसके सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा है नए TVS जुपिटर 125 का लुक?
TVS जुपिटर 125 को ट्यूबलर टाइप फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, पिलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट-टाइप सीट और फ्लैट फुटबोर्ड दिए गए हैं। स्कूटर में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और अलॉय व्हील्स भी जोड़े गए हैं। इसमें सिग्नेचर कम्यूटर स्कूटर स्टाइलिंग एलिमेंट्स जैसे सिंगल-पीस सैडल के साथ पिलर के लिए ग्रैब रेल, अलॉय व्हील्स और हैंडलबार पर हेडलैंप क्लस्टर्स हैं।
TVS जुपिटर 125 में हैं ये फीचर्स
लेटेस्ट स्कूटर TVS जुपिटर 125 में N-टार्क वाला 124.8cc का 3-वाल्व इंजन दिया गया है। BS6 मानकों को पूरा करने वाला यह इंजन 8.3 PS की पावर और 10.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार यह स्कूटर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है। साथ ही स्कूटर के एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा किया गया है।
नए TVS जुपिटर में हैं ये फीचर्स
TVS जुपिटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक की सुविधा है। साथ ही बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। सस्पेंशन के लिए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ कॉयल स्प्रिंग दिया गया है, जो लंबी यात्रा के दौरान भी राइडर को थकान नहीं होने देता। सेगमेंट में जुपिटर के इस नए मॉडल को सबसे ऊपर रखा गया है।
क्या है TVS जुपिटर की कीमत?
भारत में TVS जुपिटर की शुरूआती कीमत 76,400 रुपये है, वहीं नए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले मॉडल को 96,855 लाख रुपये में उतारा गया है। यह सुजुकी एक्सेस 125, यामाहा फैसिनो 125 और होंडा एक्टिवा 125 जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
TVS मोटर कंपनी ने अपने जुपिटर स्कूटर को सबसे पहले साल 2013 में लॉन्च किया था। कंपनी ने तब इसे 110cc इंजन के साथ उतारा था। यह देश में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंडा एक्टिवा को टक्कर देने में सक्षम था। अपने बेहतरीन परफॉरमेंस के कारण यह स्कूटर धीरे-धीरे पसंद आता गया और हर महीने इसकी हजारों की संख्या में बिक्री होने लगी। साल 2021 में कंपनी ने इसे अपडेट कर 124cc इंजन के साथ उतारा।