Page Loader
हीरो डेस्टिनी या होंडा एक्टिवा, जानिए 125cc सेगमेंट में कौन-सा स्कूटर है बेहतर 
हीरो डेस्टिनी बनाम होंडा एक्टिवा

हीरो डेस्टिनी या होंडा एक्टिवा, जानिए 125cc सेगमेंट में कौन-सा स्कूटर है बेहतर 

लेखन अविनाश
Aug 20, 2023
10:28 am

क्या है खबर?

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने हीरो डेस्टिनी स्कूटर को अपडेट कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को BS6 फेज-II इंजन के साथ उतारा है। बता दें कि यह स्कूटर कंपनी के 110cc डुएट पर आधारित है। हालांकि, इसमें कंपनी ने 125cc के इंजन का प्रयोग किया है। भारतीय बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा से है। आइये तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सा स्कूटर आपके लिए बेहतर है।

लुक

होंडा एक्टिवा को मिला है थोड़ा बेहतर लुक 

हीरो डेस्टिनी 125 को ट्यूबलर टाइप फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, पिलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट-टाइप सीट और फ्लैट फुटबोर्ड दिया गया है। स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और अलॉय व्हील्स भी हैं। होंडा एक्टिवा को अंडरबोन फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट-टाइप सीट, सिल्वर ग्रैब रेल और अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट है। इस स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आगे 12-इंच और पीछे 10-इंच के व्हील हैं।

इंजन

हीरो डेस्टिनी 125 में है पावरफुल इंजन

होंडा एक्टिवा में BS6 OBD-II मानकों को पूरा करने वाला 124cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6,500rpm पर 8.18hp की पावर और 5,000rpm पर 10.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर में BS6 OBD-II मानकों को पूरा करने वाला 125cc का इंजन दिया गया है, जो 7000rpm पर 9bhp की पावर और 5000rpm पर 10.4nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

फीचर्स

डेस्टिनी 125 में नहीं है स्मार्ट चाबी 

दोनों स्कूटरों के आगे वाले पहिये पर डिस्क और पीछे वाले पहिये पर ड्रम ब्रेक दिया गया है। इनमें ट्यूबलेस टायर के साथ व्हील, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इन स्कूटर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ कॉयल स्प्रिंग दिया गया है। नई एक्टिवा में स्मार्ट चाबी मिलती है, जबकि डेस्टिनी 125 में यह फीचर नहीं मिलता।

कीमत

कौन-सा स्कूटर का बेस्ट?

होंडा एक्टिवा को 78,920 रुपये में लॉन्च किया गया है, वहीं इसके टॉप स्मार्ट मॉडल की कीमत 88,093 रुपये है। दूसरी तरफ हीरो डेस्टिनी 125 की कीमत 79,518 रुपये है। इसके टॉप VX मॉडल को आप 84,652 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं। भले ही डेस्टिनी 125 हीरो मोटोकॉर्प की एक दमदार पेशकश है और इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन स्मार्ट फीचर के कारण हमारा वोट एक्टिवा 125 को जाता है।