TVS रोनिन स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 1.73 लाख रुपये
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर ने त्योहारी सीजन के दौरान भारतीय बाजार में अच्छी बिक्री हासिल करने के लिए रोनिन बाइक का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। TVS रोनिन स्पेशल एडिशन को कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड के साथ उतारा गया है। आधुनिक-रेट्रो बाइक को मानक मॉडल की तुलना में अलग बॉडी ग्राफिक्स के साथ नए निंबस ग्रे शेड में तैयार किया है। इसमें ग्रे शेड बेस के साथ ट्रिपल-टोन पेंट स्कीम मिलती है।
नए रंग के साथ दिया है आकर्षक लुक
TVS रोनिन के स्पेशल एडिशन में फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर सफेद और लाल धारियां दी गई हैं। साथ ही R लोगो पैटर्न में कुछ बदलाव किया है, जबकि व्हील रिम्स और हेडलैंप बेजेल को ब्लैक फिनिश किया है। स्पेशल एडिशन में USB चार्जर, वाइजर और एक अलग डिजाइन वाला EFI कवर सहित प्री-फिटेड एक्सेसरीज भी मिलती हैं। लेटेस्ट बाइक में T-आकार का LED DRL, LED हेडलैंप, 2 राइडिंग मोड, एडजस्टेबल लीवर और 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।
पहले जैसा ही रखा है पावरट्रेन
रोनिन स्पेशल एडिशन में 225.9cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 20.1bhp की पावर और 19.93Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच से जोड़ा गया है। बाइक में आगे USD फोर्क्स और पीछे 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक मिलता है, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए हैं। इसकी कीमत रेंज-टॉपिंग रोनिन TD वेरिएंट की तुलना में 4,000 रुपये अधिक 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।