
एक्स सर्कल फीचर को करेगी बंद, इस दिन से यूजर्स नहीं कर पाएंगे उपयोग
क्या है खबर?
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर अपना स्वामित्व स्थापित करने के बाद से ही एलन मस्क लगातार इसके नियमों में बदलाव कर रहे हैं।
कंपनी अब सर्कल फीचर को बंद करने की योजना बना रही है। यह फीचर यूजर्स को अपने सभी फॉलोवर्स के बजाय कुछ चुने हुए लोगों के साथ किसी पोस्ट को शेयर करने की सुविधा देती है।
कंपनी ने गुरुवार को एक पोस्ट में कहा कि सर्कल इसी साल 31 अक्टूबर तक बंद कर दिया जाएगा।
बयान
एक्स ने क्या कहा?
एक्स ने अपने पोस्ट में लिखा, 'इस तिथि के बाद, आप नई पोस्ट नहीं बना पाएंगे जो आपके सर्कल तक सीमित हैं, न ही आप लोगों को अपने सर्कल में जोड़ पाएंगे। हालांकि, आप अपने सर्कल से लोगों को हटाने में सक्षम होंगे।'
यूजर्स सर्कल से आसानी से लोगों को हटा सके इसके लिए कंपनी ने अपने हेल्प सेंटर के पोस्ट में निर्देश भी दिए हैं।
बता दें, सर्कल फीचर को 2022 में यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था।
वजह
निर्णय को लेकर कंपनी ने नहीं बताई वजह
कंपनी की तरफ से इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि सर्कल फीचर को क्यों बंद किया जा रहा है।
ऐसा माना जा रहा है कि यह एक्स के पुराने वर्जन यानी ट्विटर से जुड़ा हुआ एक फीचर है, इसलिए मस्क इस फीचर को बंद करना चाह रहे हैं।
एक कारण यह भी हो सकता है कि एक्स पर मौजूद अन्य फीचर्स की तुलना में सर्कल फीचर का उपयोग यूजर्स कम करते हैं।