टाटा सिएरा के ICE मॉडल में मिलेगा टर्बो इंजन का विकल्प, इलेक्ट्रिक वर्जन देगा इतनी रेंज
टाटा मोटर्स अपने लोकप्रिय SUV मॉडल सिएरा को आंतरिक दहन इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक दोनों वर्जन में उतारेगी। टाटा सिएरा EV कॉन्सेप्ट को पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था। इसके बाद, 2023 ऑटो एक्सपो में भी कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाया गया था। बताया जा रहा है कि नई EV SUV कॉन्सेप्ट लगभग उत्पादन के लिए तैयार है और इसे 2025 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा, जबकि ICE मॉडल 2024 में आएगा।
नए प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी सिएरा
टाटा सिएरा एडवांस जनरेशन-2 सिग्मा आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। यह नया प्लेटफॉर्म लचीली प्रकृति का है, जो ICE के साथ EV पावरट्रेन कॉन्फिगरेशन दोनों के लिए सही बैठता है। आगामी SUV के आकार की बात करें तो इसकी लंबाई करीब 4.3- मीटर होगी, जो मिड-साइज SUV सेगमेंट में किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को टक्कर देगी। इलेक्ट्रिक सिएरा का डिजाइन काॅन्सेप्ट के समान होगा, जबकि ICE के फीचर्स टेस्टिंग के दौरान सामने आने की संभावना है।
ऐसे होंगे नई सिएरा के पावरट्रेन विकल्प
इलेक्ट्रिक सिएरा में ड्यूल-मोटर के साथ ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और सिंगल मोटर के साथ 2-व्हील ड्राइव सेटअप का विकल्प मिलेगा। यह एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगी। ICE वर्जन को 1.5-लीटर, TGDi पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जा सकती है। लॉन्च के समय इसमें 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी मिल सकता है। ICE मॉडल की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये और इलेक्ट्रिक की 25 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।