
एक्स नहीं रह जाएगा मुफ्त, सभी यूजर्स से पैसे लेने की तैयारी में एलन मस्क
क्या है खबर?
एलन मस्क अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) में जल्द ही एक और बड़ा बदलाव करते हुए इसका फ्री इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर सकते हैं।
मस्क ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ लाइव-स्ट्रीम की गई बातचीत में कहा कि कंपनी X सिस्टम के उपयोग के लिए एक छोटे मासिक भुगतान की तरफ बढ़ रही है।
मस्क ने कहा कि बॉट्स की समस्या से निपटने के लिए यह बदलाव जरूरी है।
तरीका
मस्क ने नहीं दी सब्सक्रिप्शन की कीमत की जानकारी
मस्क के मुताबिक, भारी संख्या में मौजूद बॉट्स से मुकाबला करने का यही एकमात्र तरीका है।
उन्होंने कहा कि एक बॉट की कीमत बहुत कम होती है, लेकिन फिर भी इसके लिए भुगतान करना पड़ेगा। जब भी कोई बॉट निर्माता दूसरा बॉट बनाना चाहेगा तो उसे फिर से उसके लिए भुगतान करना होगा।
हालांकि, मस्क ने सब्सक्रिप्शन की कीमत की जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने इसे छोटी राशि बताया है।
समय
योजना के शुरू होने की समयसीमा की जानकारी नहीं
यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि मस्क लोगों से पैसे लेने की योजना कब से शुरू करेंगे।
दरअसल, मस्क ने जब से एक्स (तब ट्विटर) को खरीदा है तभी से उनका जोर इसे सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस बनाने पर है।
पहले मुफ्त में उपलब्ध कई फीचर्स को मस्क ने एक्स प्रीमियम (पहले ट्विटर ब्लू) के तहत सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस बना दिया है।
एक्स प्रीमियम के तहत यूजर्स को पोस्ट एडिट करने और लंबे वीडियो अपलोड करने जैसे फीचर्स मिलते हैं।
मेट्रिक्स
शेयर किया एक्स का नया मैट्रिक्स
मस्क ने एक्स से जुड़े नए मैट्रिक्स भी साझा किए, जिसमें देखा जा सकता है कि साइट पर अब लगभग 55 करोड़ मासिक यूजर्स हैं, जो हर दिन 10 से 20 करोड़ पोस्ट जनरेट करते हैं।
हालांकि, इस मैट्रिक्स से यह नहीं स्पष्ट हो सका कि क्या इनमें ऑटोमैटेड अकाउंट्स भी हैं या नहीं।
बता दें, ऑटोमैटेड अकाउंट्स में अच्छे बॉट्स जैसे न्यूज फीड देने वाले और स्पैमर्स जैसे खराब बॉट भी हैं।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
मस्क ने वर्ष 2022 में 3 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक कीमत में ट्विटर को खरीदा था। जुलाई, 2023 में उन्होंने इसका नाम और लोगो बदलकर एक्स कर दिया।
दरअसल, मस्क एक्स को एक एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते हैं जिससे सोशल मीडिया, ऑनलाइन पेमेंट, टिकट बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग सहित अन्य कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सके।
एक्स पर ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर दिए जाने पर भी काम किया जा रहा है।