किआ सोनेट फेसलिफ्ट की आज से शुरू होगी बुकिंग, जानिए कब होगी डिलीवरी
किआ मोटर्स ने पिछले सप्ताह अपनी सोनेट फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया था। रिपोर्ट के अनुसार, इसकी कीमत नए साल की शुरुआत में घोषित होगी और डिलीवरी जनवरी के मध्य तक शुरू की जाएगी। किआ सोनेट फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग आज रात (19 दिसंबर) 12 बजे बाद से शुरू होगी। ग्राहक जल्दी डिलीवरी पाने के लिए K-कोड के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं, लेकिन यह सुविधा केवल कल (20 दिसंबर) रात 12 बजे से पहले तक ही मिलेगी।
इन फीचर्स से लैस है नई सोनेट
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के लुक को नए बंपर, नए हेडलैंप, लैंप सिग्नेचर, नई फॉगलैंप हाउसिंग और नए अलॉय व्हील्स के साथ अपडेट किया गया है। लेटेस्ट कार के केबिन में नया स्विचगियर, नया डैशबोर्ड लेआउट, सेल्टोस जैसी स्क्रीन, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपहोल्स्ट्री के लिए नए शेड्स मिलते हैं। साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल और दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए सेंटर आर्मरेस्ट दिया है। सुरक्षा के लिए ABS, EBD, हिल असिस्ट जैसी सुविधाओं के साथ ADAS तकनीक दी गई है।
शुरू हो चुका है नई सोनेट का उत्पादन
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल की तरह 3 इंजन- 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है। कंपनी ने अनंतपुर प्लांट में इसका उत्पादन पहले ही शुरू कर दिया है और इसका वेटिंग पीरियड एक महीने से ऊपर नहीं जाएगा। गाड़ी की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।