
पेट्रोल-डीजल की कीमत: 18 जुलाई के लिए जारी हुए ताजा दाम, जानिए कितना हुआ बदलाव
क्या है खबर?
पेट्रोलियम कंपनियों ने देश में आज (18 जुलाई) के लिए पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर अभी भी दाम स्थिर ही बने हुए हैं। कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई हैं, जबकि कई जगह कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
पिछले 24 घंटों में WTI का रेट 81.83 डॉलर (लगभग 6,839 रुपये) प्रति बैरल और ब्रेंट क्रू़ड का भाव 85.38 डॉलर (लगभग 7,136 रुपये) प्रति बैरल पर पहुंच गया है।
कीमत
महानगरों में स्थिर बने हुए हैं दाम
देश के 4 प्रमुख महानगरों में तेल के दाम आज स्थिर बने हुए हैं।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर के भाव में खरीद सकते हैं।
मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के दाम 103.44 रुपये और डीजल के 89.97 रुपये है। इसके साथ ही चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के लिए क्रमश: 100.76 रुपये और 92.35 रुपये चुकाने होंगे।
कीमत
देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
अधिकांश शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 105.18 रुपये और 92.04 रुपये प्रति लीटर है। देहरादून में पेट्रोल 93.45 रुपये और डीजल 88.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा।
भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत 106.57 रुपये और डीजल की कीमत 91.84 रुपये प्रति लीटर है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पेट्रोल 94.56 रुपये और डीजल 87.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।