
दिल्ली: सड़क पर भीख मांगने वाले बच्चों ने छुड़ाए विदेशी पर्यटकों के पसीने, दूर तक दौड़ाया
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विदेशी पर्यटकों के लिए सड़क पर भीख मांगने वाले बच्चे मुसीबत बन गए हैं। ये बच्चे विदेशियों को देखते ही उनके पीछे लग जाते हैं और पैसे मांगते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें ई-रिक्शा की सवारी का आनंद ले रहे विदेशी पर्यटकों के पीछे अचानक भीख मांगने वाले बच्चे पड़ गए।
बच्चे पर्यटकों के रिक्शे पर लटक गए और जान खतरे में डालकर काफी दूर तक उनका पीछा किया।
घटना
G-20 के दौरान रैन बसेरों में भेजे गए थे बच्चे
दिल्ली में पिछले साल G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भीख मांगने वाले बच्चों समेत सभी भिखारियों को रैन बसेरों में भेजा गया था, लेकिन कार्यक्रम के बाद सभी फिर से सड़कों पर हैं।
कुछ साल पहले हरियाणा के कुरुक्षेत्र में लगे सरस मेले में रूस से आए विशेष मेहमानों को भीख मांगने वाले बच्चों ने काफी परेशान किया था, जिससे प्रशासन की किरकिरी हुई थी।
बता दें, दिल्ली हाई कोर्ट भी बच्चों के पुनर्विकास को लेकर सवाल उठा चुका है।
ट्विटर पोस्ट
विदेशी पर्यटकों को बच्चों ने किया परेशान
Typical concern of every foreign tourist visiting Delhi, India. pic.twitter.com/l1Ihr39e1s
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) July 18, 2024