मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में ला रही नई MPV, जानिए कैसी होगी
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में एक नया मल्टी-पर्पज वाहन (MPV) वाहन लाने की तैयारी कर रही है। इसे 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है और यह सुजुकी स्पेसिया पर आधारित होगा। इस 3-पंक्ति वाली कॉम्पैक्ट MPV का कोडनेम YDB रखा गया है। जापान में बिक्री पर मौजूद मॉडल की तुलना में भारतीय-स्पेक का लुक अलग होगा और लंबाई मौजूदा 3,395mm से अधिक रहेगी। इसमें स्लाइडिंग डोर की बजाय सामान्य दरवाजे दिए जा सकते हैं।
बॉक्सी लुक में आएगी नई MPV
आगामी मारुति सुजुकी YDB MPV को बॉक्सी सिल्हूट के साथ उतारा जाएगा। इसके केबिन में जापान में उपलब्ध स्पेसिया की तुलना में बदलाव मिलने की उम्मीद है। इसके केबिन में अधिक जगह मिलेगी, लिहाजा जापानी-स्पेक में सीट्स की 2 पंक्तियों की तुलना में यह 3 पंक्तियों के साथ आएगी। यह सुविधाओं के मामले में रेनो ट्राइबर से मिलती-जुलती होगी। स्पेसिया में दिखने वाले ओटोमन जैसे एक्सटेंशन वाली पिछली सीटें भारत में भी मिलने की संभावना है।
MPV में मिलेगा नया Z सीरीज पेट्रोल इंजन
मारुति सुजुकी YDB को 1.2-लीटर, Z सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है, जो आगामी मारुति सुजुकी स्विफ्ट में दिया जाएगा। इसके अलावा ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों विकल्प मिलने की संभावना है। इसे कंपनी की लाइनअप में मारुति सुजुकी अर्टिगा और XL6 के नीचे रखा जाएगा, लेकिन बिक्री प्रीमियम नेक्सा शोरूम के माध्यम से की जाएगी। अर्टिगा से नीचे रखे जाने के कारण शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होनी चाहिए।