टाटा पंच EV के इंटीरियर की मिली झलक, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
टाटा मोटर्स अपनी पंच EV को फरवरी के मध्य तक लॉन्च कर सकती है। पिछले दिनों इसकी तस्वीरें जारी कर एक्सटीरियर का खुलासा किया था। अब इसके केबिन की झलक मिली है, जिससे इंटीरियर के बारे में पता चलता है। नई टाटा पंच EV की डैशबोर्ड स्टाइल मौजूदा ICE मॉडल के समान है, लेकिन सेंटर कंसोल नया है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक कार में नया 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और इसके नीचे नेक्सन से प्रेरित टच-सेंसिटिव AC कंट्रोल पैनल भी है।
ड्यूल-टोन कलर थीम में होगी अपहोल्स्ट्री
आगामी पंच EV में कंपनी का नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील को नजर आया है, जिसमें कई फंक्शन के लिए टच-सेंसिटिव कंट्रोल भी मिलते हैं। साथ ही अपहोल्स्ट्री में ड्यूल-टोन सफेद और ग्रे कलर मिलेगा और संभावना है कि कार निर्माता नेक्सन की तरह वेरिएंट-वार केबिन थीम पेश करेगा। इसका एक्सटीरियर ICE मॉडल से मिलता-जुलता है, लेकिन कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें क्लोज्ड ग्रिल, स्लीक LED लाइट बार, नया फ्रंट बंपर, साइड और रियर प्रोफाइल भी मौजूदा से अलग है।
इलेक्ट्रिक पंच देगी 300 किलोमीटर से ज्यादा रेंज
टाटा पंच EV नए acti.ev आर्किटेक्चर पर आधारित है, जाे इसमें डिजिटल कॉकपिट के साथ ADAS L2+ क्षमता, 5G कनेक्टिविटी देगा। यह कार को अन्य उपकरणों और व्हीकल-टू-व्हीकल चार्जिंग को सपोर्ट करता है। पंच EV ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट और क्लाउड कनेक्टिविटी के साथ भी आएगी। हालांकि इसके पावरट्रेन का खुलासा नहीं किया, लेकिन संभावना है कि यह करीब 300 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी। इसकी कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।