
टोयोटा ने यूरोपीय बाजार में उतारा हिलक्स MHEV वर्जन, भारत में भी देगा दस्तक
क्या है खबर?
टोयोटा ने यूरोपीय बाजार में हिलक्स पिकअप ट्रक का माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन पेश किया है। फिलहाल शीर्ष वेरिएंट में उपलब्ध होगा और निचले ट्रिम्स में बाद में आएगा।
अब हिलक्स के 2.8-लीटर डीजल इंजन में एक इलेक्ट्रिक मोटर जनरेटर और कुछ अन्य कंपोनेंट के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप मिलता है।
कंपनी के मुताबिक यह तकनीक डीजल पावरट्रेन की तुलना में अधिक टॉर्क, सुचारू स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और 10 प्रतिशत तक बेहतर माइलेज प्रदान करेगी।
खासियत
मिलती हैं ये सुविधाएं
टोयोटा हिलक्स के नए वेरिएंट का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान है, जिसमें मस्कुलर बोनट, बड़ा हेक्सागोनल ग्रिल, DRLs के साथ स्वेप्ट-बैक LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और बड़े एयर डैम मिलते हैं।
पिकअप ट्रक के केबिन में ब्लैक-आउट डैशबोर्ड और 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, क्रैश सेंसर और एक रियर-व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
फॉर्च्यूनर
फॉर्च्यूनर भी हो सकती है MHEV से लैस
हिलक्स MHEV को कंपनी यूरोप के अलावा अगले साल भारत सहित दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया आदि बाजारों में भी लॉन्च करेगी।
हिलक्स का 2.8-लीटर डीजल इंजन कई टोयोटा मॉडल्स- फॉर्च्यूनर SUV, लैंड क्रूजर प्राडो और लैंड क्रूजर 70 में भी पेश किया गया है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर को भी माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ लाने की तैयारी कर रही है। टोयोटा भारत में फॉर्च्यूनर और हिलक्स को स्थानीय रूप से असेंबल करती है, ऐसे में दोनों यह तकनीक मिल सकती है।