टाटा अल्ट्रोज CNG के 3 वेरिएंट में मिलेगा सनरूफ, जल्द होगी लॉन्च
देश की प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स जल्द ही अल्ट्रोज CNG मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे पहले इसकी 21,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुकिंग शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, अल्ट्रोज के वर्तमान में 15 वेरिएंट मौजूद हैं, जिनमें से 6 को CNG से लैस किया जा सकता है। इनमें से XM+ (S), XZ+ (S) और XZ+ O (S) वेरिएंट में सनरूफ का फीचर्स मिलेगा।
कई फीचर्स से लैस होगा CNG माॅडल
टाटा अल्ट्रोज के CNG माॅडल में 7-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स होंगे। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS और स्टेबिलिटी कंट्रोल की सुविधा मिलेगी। इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो CNG मोड पर 77hp का पावर और 97Nm का टाॅर्क पैदा करने में सक्षम होगा। इसकी शुरुआती कीमत पेट्रोल संचालित मॉडल से 90,000 रुपये अधिक होगी, जिसे 7.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा जा सकता है।