Page Loader
टाटा पंच EV में मिलेगी शानदार ऑफ-रोड क्षमता, कंपनी ने किए कई टेस्ट 
टाटा पंच EV को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा पंच EV में मिलेगी शानदार ऑफ-रोड क्षमता, कंपनी ने किए कई टेस्ट 

Jan 12, 2024
09:51 am

क्या है खबर?

दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए इसमें नई पंच EV जोड़ने जा रही है। इसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने तस्वीरों के जरिये आगामी टाटा पंच EV के एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक दिखा दी है। अब टाटा ने इस इलेक्ट्रिक कार की ऑफ-रोड क्षमताओं को एक वीडियो साझा किया है, जिसमें EV को हर तरह के रास्तों को आसानी से पार करते दिखाया गया है।

नया प्लेटफॉर्म 

नए प्लेटफॉर्म का कमाल 

आगामी टाटा पंच EV ने असमान ट्रैक टेस्ट और आर्टिक्यूलेशन टेस्ट पास करने के साथ कीचड़ और बजरी वाले ट्रैक को आसानी से पार कर लिया। लेटेस्ट कार ने वाटर क्रॉसिंग टेस्ट में भी सफलता हासिल की है। दरअसल, पंच EV को नए 'acti.ev' प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो इसकी ऑफ-रोड क्षमता को बढ़ाता है। यह गाड़ी अगले महीने भारतीय बाजार में 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की जा सकती है।

ट्विटर पोस्ट

मुश्किल रास्तों को आसानी से पार करती दिखी पंच EV