Page Loader
टाटा की गाड़ियाें पर इस महीने मिल रही भारी छूट, जानिए कितने तक का होगा फायदा 
टाटा की गाड़ियाें पर इस महीने शानदार की छूट मिल रही है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा की गाड़ियाें पर इस महीने मिल रही भारी छूट, जानिए कितने तक का होगा फायदा 

Jan 12, 2024
09:41 am

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स जनवरी में गाड़ियों पर शानदार ऑफर की पेशकश कर रही है। मॉडल्स के हिसाब से ऑफर देखें तो टाटा अल्ट्रोज (2024) के डीजल और पेट्रोल MT वेरिएंट पर आप 20,000 रुपये बचा सकते हैं, जबकि CNG और DCA वेरिएंट पर केवल 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। टाटा हैरियर (2023) के चुनिंदा मैनुअल और ऑटोमैटिक (ADAS के बिना) वेरिएंट पर 75,000 रुपये और ऑटोमैटिक (ADAS से लैस) वेरिएंट पर 1.25 लाख रुपये की छूट पा सकते हैं।

टाटा नेक्सन 

टाटा नेक्सन पर कर सकते हैं इतने रुपये की बचत

इस महीने टाटा नेक्सन (2023) के डीजल और पेट्रोल AMT वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है, जबकि पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर 60,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। टाटा सफारी (2023) के मैनुअल और ऑटोमैटिक (ADAS के बिना) वेरिएंट पर ग्राहक 75,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। हालांकि यह छूट सफारी के ऑटोमैटिक (ADAS से लैस) वेरिएंट पर 1.25 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।

टियागो और टिगोर 

टियागो और टिगोर पर 75,000 रुपये तक का फायदा 

कार निर्माता टियागो और टिगोर के पेट्रोल और CNG वेरिएंट पर भी आकर्षक छूट दे रही है। दोनों गाड़ियों के पेट्रोल वेरिएंट को ग्राहक इस महीने क्रमश: 55,000 रुपये और 60,000 रुपये की बचत के साथ खरीद सकते हैं। इसी प्रकार, टियागो और टिगोर के सिंगल-सिलेंडर CNG वेरिएंट पर 75,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है। कंपनी की यह छूट डीलरशिप, स्थान और स्टॉक की उपलब्धता के आधार पर अलग हो सकती है।