मारुति सुजुकी गुजरात लगाएगी एक और प्लांट, जानिए कितने करोड़ का करेगी निवेश
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने वाइब्रेंट गुजरात आयोजन के दौरान गुजरात में दूसरा प्लांट लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी मौजूदा प्लांट में चौथी प्रोडक्शन लाइन जोड़ेगी। इसके लिए सुजुकी मोटर गुजरात में 3,200 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। नए प्लांट में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (BEV) का निर्माण किया जाएगा। इससे सुजुकी मोटर प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता में 2.5 लाख गाड़ियों का आंकड़ा बढ़ जाएगा, जो वर्तमान में 7.5 लाख है।
नए प्लांट से बढ़ेगी उत्पादन क्षमता
सुजुकी मोटर्स के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी का कहना है, "हम गुजरात में दूसरे कार प्लांट के निर्माण के लिए 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे, जो प्रति वर्ष 1 लाख गाड़ियों का उत्पादन करेगा।" उन्होंने आगे कहा, "गुजरात में कंपनी की वार्षिक उत्पादन क्षमता बढ़कर 2 लाख हो जाएगी, जिसमें मौजूदा प्लांट की 1 लाख और नए प्लांट की 1 लाख शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चौथी उत्पादन लाइन की प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता 2.5 लाख गाड़ियों की है।
इस साल के अंत तक लॉन्च होगी पहली इलेक्ट्रिक कार
सुजुकी ने बताया कि कंपनी इस साल के अंत तक गुजरात के प्लांट से पहले बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) का उत्पादन करेगी, जो इस साल के अंत तक लाॅन्च होगा। कंपनी ने अध्यक्ष ने कहा, "हमारी योजना इस मॉडल को न केवल भारत में बेचने की है, बल्कि जापान और यूरोपीय देशों में भी निर्यात करने की है।" उन्होंने कहा कि कंपनी eVX के साथ-साथ CNG, बायोगैस, बायोएथेनॉल और हाइड्रोजन फ्यूल संचालित वाहनों पर भी ध्यान केन्द्रित करेगी।