
मारुति सुजुकी लाएगी उड़ने वाली कार, पेश किया फ्लाइंग कार कॉन्सेप्ट
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने भारत में उड़ने वाली कार सर्विस शुरू करने में रुचि दिखाते हुए वाइब्रेंट गुजरात के मंच पर फ्लाइंग कार कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन किया है।
इसके साथ ही कंपनी ने आयोजन के दौरान मारुति सुजुकी eVX कॉन्सेप्ट के अपडेटेड प्रोटोटाइप को शोकेस किया है।
इस कॉन्सेप्ट को पहली बार पिछले साल ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान प्रदर्शित किया था, जिसके बाद यह जापान मोबिलिटी शो में फिर से दिखाया गया।
खासियत
फ्लाइंग कार इमारत की छत से भरेगी उड़ान
देश में फ्लाइंग कार सर्विस शुरू करने के उद्देश्य से मारुति ने 'स्काईकार' विकसित करने के लिए जापानी स्टार्टअप स्काईड्राइव के साथ साझेदारी की है।
यह एक मल्टी-रोटर विमान है, जिसका इस्तेमाल देश में फ्लाइंग कार के रूप में किया जाएगा। स्काईकार कॉन्सेप्ट शहरी इलाकों के लिए एक इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी सर्विस के तौर पर काम करेगी।
यह उड़ने वाली कार बिना हवाई अड्डे के इमारतों की छत से उड़ान भर सकती है और उतर सकती है।
इलेक्ट्रिक कार
eVX कॉन्सेप्ट के प्रोटोटाइप में किया बदलाव
मारुति सुजुकी eVX कॉन्सेप्ट के अपडेटेड प्रोटोटाइप में पिछले वर्जन की तुलना में मामूली बदलाव किया गया है।
प्रोडक्शन-स्पेक eVX लगभग मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा SUV के समान आकार का होगा, जिसकी लंबाई 4,300mm होगी। इसका व्हीलबेस लगभग 2,700mm होने के कारण केबिन के अंदर काफी जगह मिलेगी।
इलेक्ट्रिक कार को 60kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ उतारा जाएगा, जो लगभग 550 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।