Page Loader
मारुति सुजुकी देश में उतारेगी 2 नई SUVs, इनके बारे में जानिए
मारुति लेकर आ रही 2 7-सीटर गाड़ी

मारुति सुजुकी देश में उतारेगी 2 नई SUVs, इनके बारे में जानिए

लेखन अविनाश
Jan 09, 2024
09:16 pm

क्या है खबर?

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस समय भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने में लगी हुई है। कंपनी आने वाले 2 सालों में देश में 2 नई MPVs लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी एक बॉक्सी लुक वाली किफायती MPV लाने की तैयारी में है और इसे 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इसे YDB कोडनेम दिया गया है। इसके अलावा मारुति अपनी ग्रैंड विटारा का भी 7-सीटर वर्जन लाएगी

#1

एक किफायती MPV 

आगामी मारुति सुजुकी YDB MPV को बॉक्सी सिल्हूट के साथ उतारा जाएगा। इसके केबिन में जापान में उपलब्ध स्पेसिया की तुलना में बदलाव मिलने की उम्मीद है। इसके केबिन में अधिक जगह मिलेगी, लिहाजा जापानी-स्पेक में सीट्स की 2 पंक्तियों की तुलना में यह 3 पंक्तियों के साथ आएगी। यह सुविधाओं के मामले में रेनो ट्राइबर से मिलती-जुलती होगी। स्पेसिया में दिखने वाले ओटोमन जैसे एक्सटेंशन वाली पिछली सीटें भारत में भी मिलने की संभावना है।

फीचर्स

 मारुति सुजुकी YDB MPV के फीचर्स 

मारुति सुजुकी YDB को 1.2-लीटर, Z सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है, जो आगामी मारुति सुजुकी स्विफ्ट में दिया जाएगा। इसके अलावा ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों विकल्प मिलने की संभावना है। इसमें स्लाइडिंग डोर की बजाय सामान्य दरवाजे दिए जा सकते हैं। इसे कंपनी की लाइनअप में मारुति सुजुकी अर्टिगा और XL6 के नीचे रखा जाएगा, लेकिन बिक्री प्रीमियम नेक्सा शोरूम के माध्यम से की जाएगी।

#2

मारुति ग्रैंड विटारा 7-सीटर 

मारुति सुजुकी अपनी ग्रैंड विटारा कार के 7-सीटर मॉडल को ग्लोबल C प्लेटफॉर्म पर बना सकती है। कंपनी इसकी डायमेंशन को भी बढ़ा सकती है। डिजाइन की बात करें तो इसमें नई ग्रिल और LED हेडलैंप के साथ एक नया फ्रंट डिजाइन मिलने की उम्मीद है। अन्य बाहरी बदलावों में इसमें नए अलॉय और LED टेललैंप शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा यह गाड़ी मौजूदा ग्रैंड विटारा से काफी-मिलती जुलती होगी।

फीचर्स

मारुति ग्रैंड विटारा 7-सीटर के फीचर्स 

आगामी SUV ग्रैंड विटारा 7-सीटर में मौजूदा मॉडल के पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप वाला 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिल सकता है। यह इंजन 115bhp पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS तकनीक) की भी पेशकश की जा सकती है। साथ ही इसमें ABS, एयरबैग और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

जानकारी

क्या होगी इनकी कीमत? 

भारतीय बाजार में इन दोनों गाड़ियों की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि नई ग्रैंड विटारा 7-सीटर की कीमत करीब 20 लाख और YDB MPV कीमत 8 लाख रुपये होगी।