टाटा की गाड़ियों की पिछले महीने ऐसी रही बिक्री, जानिए हर मॉडल के आंकड़े
टाटा मोटर्स पिछले महीने बिक्री के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस दौरान 43,471 कारों की कुल बिक्री हासिल की। अब कंपनी की दिसंबर, 2023 की मॉडल के हिसाब से बिक्री सामने आई है। इसके मुताबिक, पिछले महीने टाटा नेक्सन 15,284 के आंकड़े के साथ कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है। इतना ही नहीं, नेक्सन देश में सभी गाड़ियों और SUVs में भी शीर्ष पर पहुंच गई है।
टाटा पंच की पिछले महीने बिकीं इतनी गाड़ियां
टाटा की अन्य गाड़ियों की बिक्री देखें तो दिसंबर में दूसरे नंबर पर रही कॉम्पैक्ट SUV टाटा पंच ने 30 फीसदी की सालाना बढ़त हासिल की है। इस दौरान इसकी बिक्री 13,787 तक पहुंच गई। हालांकि, तीसरे पायदान पर रही टाटा टियागो हैचबैक को सालाना आधार पर बिक्री में 20 फीसदी का नुकसान हुआ है। पिछले महीने इसकी 4,852 गाड़ियां बिकीं। टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को 4,081 नए खरीदार मिले हैं।
टाटा टिगोर की बिक्री में आई गिरावट
दिसंबर में टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री में भी सालाना आधार पर 47 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। पिछले महीने इस मॉडल की 1,960 गाड़ियां बिकीं। इसी प्रकार, टाटा हैरियर की बिक्री में भी 34 फीसदी की कमी आई है, जो दिसंबर में 1,404 के आंकड़े पर पहुंच गई। इसके अलावा, कुल बिक्री में टाटा सफारी का योगदान 2,103 का रहा है, जिसने सालाना आधार पर 40 फीसदी की शानदार बढ़त बनाई है।