अधिक बूट स्पेस वाली गाड़ी की है तलाश? बाजार में उपलब्ध हैं ये गाड़ियां
अधिकांश लोग नई गाड़ी खरीदते समय फीचर्स की जानकारी तो लेते हैं, लेकिन ये पता लगाना भूल जाते हैं कि गाड़ी में सामान रखने के लिए कितनी जगह है। यही वजह है कि बाद में कहीं सफर पर जाने के दौरान गाड़ी में सामान रखने की जगह कम पड़ जाती है और इससे परेशानी होने लगती है। ऐसे में कार गाइड में हम आपके लिए ऐसी ही SUVs की लिस्ट लाए हैं, जिनमें ज्यादा बूट स्पेस मिलता है।
अधिक बूटस्पेस मतलब गाड़ी में अधिक जगह
कार में सामान रखने के लिए दी गई जगह को बूट स्पेस कहते है। ज्यादातर इसे डिक्की कहा जाता है। यह कार के पीछे की तरफ होती है। कार के आकार के अनुसार बूट स्पेस दिया जाता है और इसे लीटर में मापा जाता है। इससे ग्राहकों को बहुत फायदा मिलता है और यात्रा में दौरान समान रखा जा सकता है, जिससे आपको केबिन के अंदर कुछ रखने की जरूरत नहीं पड़ती और आप सफर का मजा ले सकते हैं।
MG एस्टर: कीमत 10.82 लाख रुपये से शुरू
अधिक बूट स्पेस वाली गाड़ियों की लिस्ट में पहला नाम MG एस्टर का आता है। इस गाड़ी में 488 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इस गाड़ी को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है, जो 108hp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 6-वे-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, केबिन एयर फिल्टर, रियर AC वेंट, टिल्ट स्टीयरिंग व्हील और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs भी हैं।
होंडा एलिवेट: कीमत 11 लाख रुपये से शुरू
होंडा एलिवेट में 458-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिससे यात्रा के दौरान गाड़ी में काफी सामान आ जाता है। इस गाड़ी को बॉक्सी लुक दिया गया है। इस SUV में जाली वाली क्रोम ग्रिल और बड़ा और चौकोर हेडलैंप दिया गया है। इसमें कंपनी का मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है। यह इंजन 119hp की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N: कीमत 13.26 लाख रुपये से शुरू
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर महिंद्रा स्कॉर्पियो-N है। इस गाड़ी में 460 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है। इस SUV को बॉक्सी डिजाइन मिला है। इसके केबिन में वॉइस-कंट्रोल सनरूफ, एक प्रीमियम 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम और 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (200hp/380Nm) और 2.0-लीटर m-हॉक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, जो क्रमशः 130hp/300Nm और 172hp/370Nm पावर जनरेट करने में सक्षम है।
टाटा हैरियर: कीमत 15.5 लाख रुपये से शुरू
टाटा मोटर्स की दमदार SUV टाटा हैरियर में 455 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह गाड़ी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, कनेक्टेड LED टेललैंप, टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टमेन्ट के साथ स्टीयरिंग व्हील्स और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसमें 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क पैदा करने करने में सक्षम है। इस गाड़ी में 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।
हुंडई क्रेटा: कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा में 433 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसे कंपनी की 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज के बेस पर बनाया गया है। कार में LED हेडलैंप के साथ 'पैरामिट्रिक ज्वेल' ग्रिल, नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर, एक मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर डैम, रूफ रेल और अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस गाड़ी में 1.5-लीटर का पेट्रोल, 1.5-लीटर का डीजल और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है।
लीटर में क्यों मापा जाता है बूट स्पेस?
किसी भी गाड़ी का बूट स्पेस एक ऐसी जगह होती है, जो सीधी-सीधी नहीं होती। मतलब इसकी कोई आकार निर्धारित नहीं है और इसमें कई कोने देखने को मिलते हैं। इस वजह से इसे इंची-टेप या कोई अन्य तरीके से नहीं मापा जा सकता। ऐसा आकार तरल पदार्थ की तरह लीटर में आसानी से मापा जा सकता हैं। यही वजह है कि गाड़ियों के बूट स्पेस को लीटर में मापा जाता है।