कार केयर टिप्स: हैकिंग से ऐसे बचा सकते हैं अपनी गाड़ी
स्मार्टफोन, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट हैक के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कारें भी हैक हो सकती हैं। जी हां, कनेक्टेड तकनीक के साथ आने वाली कारों में भी हैंकिंग का खतरा रहता है। कारों को सुरक्षित रखने का मतलब अब केवल उसे चोरी से बचाना ही नहीं, बल्कि डिजिटल युग में हैकर्स से बचाना भी उतना ही जरूरी है। आइये जानते हैं कार को हैकर्स से बचाने के तरीके।
इंफोटेनमेंट सिस्टम में अविश्वसनीय ऐप्स डाउनलोड करने से बचें
कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम तक पहुंचना हैकर्स के लिए आसान होता है। वायरस अटैक से बचने के लिए इसमें अविश्वसनीय ऐप्स डाउनलोड करने और उपयोग करने से बचना चाहिए। साथ ही इसमें वेब ब्राउजर का भी इस्तेमाल नहीं करना बेहतर होता है। सिस्टम में खराबी के लिए कंपनी की ओर से जारी होने वाले रिकॉल नोटिफिकेशन का भी ध्यान रखें। खराबी को दूर करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम फर्मवेयर को अपडेट करना भी जरूरी है।
GPS में नहीं डालें अपने घर का पता
कार में GPS लोकेशन पता करने के लिए सुविधाजनक फीचर है, लेकिन इसमें कभी भी अपने घर का पता नहीं डालें। इससे हैकर आपके घर तक पहुंच सकते हैं। हैकिंग फिजिकली भी की जा सकती है। ऐसे में गाड़ी के अंदर कोई पासवर्ड नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि इससे हैकर्स आपके अकाउंट तक पहुंच सकता है। गाड़ी में वायरलेस कनेक्टविटी का कम से कम इस्तेमाल करें क्योंकि इससे हैकिंग आसानी से की जा सकती है।