भारत पेट्रोलियम लगाएगी 2,000 EV चार्जिंग स्टेशन, किया 200 करोड़ रुपये का निवेश
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बढ़ती मांग और इसकी वजह से चार्जिंग स्टेशनों बढ़ती जरूरत को देखते हुए कई तेल कंपनियां इस सेक्टर में निवेश कर रही है।
इसी क्रम में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने भी इस वित्तीय वर्ष में 200 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया है।
इसके तहत पूरे भारत में 100 चार्जिंग कॉरिडोर लगाए जाएंगे, जिसमें 2,000 चार्जिंग स्टेशन होंगे। इन कॉरिडोर में मुख्य रूप से राजमार्गों को शामिल किया गया है।
चार्जिंग स्टेशन
कहां-कहां लगेंगे ये चार्जिंग स्टेशन?
भारत पेट्रोलियम ने देश के सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण राजमार्गों पर 2,000 फास्ट-चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करने की फैसला किया है।
BPCL ने हाल ही में चेन्नई-त्रिची-मदुरै राजमार्ग के साथ अपना पहला EV फास्ट-चार्जिंग कॉरिडोर शुरू किया है। इस कॉरिडोर में हर 100 किलोमीटर पर BPCL के लगे पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग पॉइंट दिया गया है।
कंपनी ने हाईवे के दोनों ओर 10 चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए एक करोड़ का निवेश भी किया है।
जानकारी
इन मार्गों पर भी लगेंगे स्टेशन
निवेश के एक हिस्से के रूप में तेल प्रमुख अगले दो महीनों में कोच्चि-सलेम क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 47 के साथ दूसरा EV चार्जिंग कॉरिडोर खोलेगा। इसके अलावा मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग 4 के साथ तीसरा कॉरिडोर लगाने की भी संभावना है।
योजना
2025 तक की है योजना
BPCL के खुदरा कार्यकारी निदेशक PS रवि ने बताया कि कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में लगभग 200 करोड़ रुपये के निवेश का बजट रखा है क्योंकि योजना के मुताबिक, अगले साल मार्च तक 100 कॉरिडोर में 2,000 से अधिक फास्ट-चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने है।
इसके लावा कंपनी की योजना वित्तीय वर्ष 2025 तक 7,000 फास्ट EV चार्जिंग स्टेशन बनाने की भी है। हालांकि, फिलहाल इसके निवेश की जानकारी उपलब्ध नहीं है।
जानकारी
ये तेल रिफाइनर कंपनी भी कर चुकी है निवेश
भारत पेट्रोलियम ही एक मात्र तेल रिफाइनर कंपनी नहीं है, जिसने EV चार्जिंग स्टेशनों में निवेश का निर्णय लिया है।
इससे पहले हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने टाटा पावर के साथ मिलकर एक समझौता किया था।
इसमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन टाटा पावर चार्जिंग स्टेशन लगाने वाली थी और महज तीन महीनों में कंपनी ने 1,000 स्टेशन लगा भी दिए। टाटा का पहला EV चार्जर मुंबई में लगाया गया था।