टाटा की इन गाड़ियों को घर लाने के लिए करना होगा इंतजार, लंबा है वेटिंग पीरियड
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में पैसेंजर वाहन सेगमेंट में टाटा मोटर्स की गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री हो रही है। किफायती और सुरक्षित होने के कारण इनकी मांग बढ़ रही है और इस वजह से इनके वेटिंग पीरियड भी बढ़ रहे हैं।
अगर आप भी इस महीने टाटा की कोई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
आइये जानते हैं टाटा मोटर्स की गाड़ियों पर कितना वेटिंग पीरियड चल रहा है।
#1
टाटा टियागो: कीमत 5.22 लाख रुपये से शुरू
वर्तमान में टाटा टियागो के मैन्युअल वेरिएंट पर 14 से 18 हफ्तों और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 18 से 20 हफ्तों का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
फीचर्स के तौर पर टियागो में सेंटर कंसोल, AC वेंट, मल्टी-फंक्शन पावर स्टीयरिंग व्हील, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे लेटेस्ट फीचर्स हैं।
इसमें 1,199cc का रेवोट्रॉन 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
#2
टाटा अल्ट्रोज: कीमत 6 लाख रुपये से शुरू
वर्तमान में टाटा की अल्ट्रोज कार पर चार से आठ हफ्तों का वेटिंग पीरियड चल रहा है। कुछ दिन पहले ही टाटा ने भारत में अपनी अल्ट्रोज हैचबैक का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च किया था।
इसमें एक तराशा हुआ हुड, चौड़ा एयर वेंट और डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्वेप्ट-बैक ऑटो एडजस्टेबल हेडलाइट्स दिए गए हैं।
इसमें 1,199cc का BS6 मानकों को पूरा करने वाला पेट्रोल इंजन और 1,497cc का डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है।
#3
टाटा पंच: कीमत 5.67 लाख रुपये से शुरू
अगर आप टाटा की छोटी SUV पंच को इस महीने बुक करते हैं तो आपको यह कार 14 से 20 हफ्तों के बाद मिलेगी।
डिजाइन की बात करें तो इसे अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। साथ ही इसके केबिन में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टेयरिंग व्हील और स्टार्ट-स्टॉप बटन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 85hp की पावर और 113nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
#4
टाटा सफारी: कीमत 15 लाख रुपये से शुरू
टाटा सफारी भारत में उपलब्ध एक दमदार SUV कार है और इसे खूब पसंद किया जाता है। हालांकि, वर्तमान में इस कार को घर लाने में आपको छह से आठ हफ्तों तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैरानॉमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दिए गए हैं।
इसमें 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है, यह इंजन 170hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
#5
टाटा हैरियर: कीमत 14.5 लाख रुपये से शुरू
अप्रैल में हैरियर कार परआठ से दस हफ्तों का वेटिंग पीरियड चल रहा है। भारत में इस कार की भी जबरदस्त मांग है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसका व्हीलबेस 2,741mm है और इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1,956cc का 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 3750rpm पर 167.63bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
यह कार वॉइस कंट्रोल फीचर और 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ आती है।