जल्द दस्तक देगी BMW की iX1 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर, जारी हुआ टीजर
BMW जल्द ही अपनी iX1 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने कार का टीजर जारी कर यह जानकारी दी है। टीजर से पता चला है कि कार में नए फ्रंट ग्रिल और iX3 जैसे LED हेडलैम्प्स दिए जाएंगे। बता दें कि इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ब्रांड के पास फिलहाल i मॉडल रेंज है, जिसमें छह अलग-अलग मॉडल उपलब्ध हैं।
कैसा होगा कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो BMW iX1 में ब्रांड के लोगो के साथ मस्कुलर हुड, नए बंद किडनी ग्रिल पर स्पोर्टी ब्लू ऐक्सेंट के साथ-साथ एयर वेंट और एल-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्मूथ LED हेडलाइट्स मिलेंगे। वहीं, कार के किनारों पर ब्लैक आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और डिजाइनर अलॉय व्हील्स उपलब्ध होंगे। पिछले हिस्से पर उपलब्ध रूफ माउंटेड एंटेना, विंडो वाइपर और रैप-अराउंड टेललाइट्स कार को बेहद ही दमदार लुक प्रदान करते हैं।
पॉवरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
रिपोर्ट्स के अनुसार, इलेक्ट्रिक SUV में 71kWh का बैटरी पैक दिया जायेगा, जो 322bhp की पावर और 630Nm टॉर्क जनरेट करता है। BMW की यह कार 425 किमी तक की WLTP रेंज के साथ 6.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। इसमें लगा 11kW वॉल बॉक्स चार्जर स्टैंडर्ड रूप में पेश किया गया है, जो इलेक्ट्रिक SUV में 150kW तक DC चार्जिंग और 11kW तक AC चार्जिंग के साथ आता है।
कार में मिलेंगे ये फीचर्स
कार में बेहद ही प्रीमियम केबिन दिया जाएगा, जिसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। वहीं, इसमें हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिए जाने की संभवना है। साथ ही मल्टीपल एयरबैग, 360 डिग्री व्यू कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
क्या होगी इस कार की कीमत?
इस कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 1 करोड़ रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। अपने सेगमेंट में iX1 मर्सिडीज-बेंज EQC, ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक और जगुआर I-पेस को टक्कर देगी। कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजार में iX इलेक्ट्रिक लॉन्च हुई है NCAP क्रैश टेस्ट में पांच-स्टार रेटिंग मिली है। वहीं, इस कार को भी पांच-स्टार रेटिंग मिल सकती है।