वोल्वो की पहली फुली इलेक्ट्रिक XC40 रिचार्ज SUV की कीमत आई सामने
कुछ समय पहले ही वोल्वो कार्स इंडिया ने जानकारी दी थी कि उसकी पहली फुली इलेक्ट्रिक SUV XC40 रिचार्ज के लॉन्चिंग की योजना को स्थगित कर दिया गया है। साथ ही इसकी बुकिंग भी बंद कर दी गई है। हालांकि, अब वोल्वो ने आधिकारिक तौर पर अपनी वेबसाइट पर XC40 रिचार्ज SUV के आगामी इलेक्ट्रिक वर्जन को सूचीबद्ध किया है। इससे उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीने में इसकी लॉन्चिंग हो सकती है।
कई रंगों में उपलब्ध होगी XC40 रिचार्ज
XC40 रिचार्ज डिजाइन की बात करें तो इसका बाहरी भाग इसके ICE वर्जन की तरह ही है, लेकिन इसमें स्टैंड-आउट फीचर्स के तौर पर ब्लैंक्ड-आउट फ्रंट ग्रिल, 19-इंच के पांच-स्पोक ब्लैक-कट अलॉय व्हील्स और लेफ्ट रियर फेंडर पर रखा गया पारंपरिक चार्जिंग पोर्ट हैं। XC40 रिचार्ज को ब्लैक स्टोन, डेनिम ब्लू, फ्यूजन रेड, ग्लेशियर सिल्वर और क्रिस्टल व्हाइट बाहरी रंगों में पेश किया गया है। आपको बता दें कि इसकी प्री-बुकिंग पिछले साल जून में शुरू कर दी गई थी।
कार में दिए गए हैं लग्जरी फीचर्स
कार के इंटीरियर में लग्जरी फीचर्स मिलते हैं। इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, चार USB पोर्ट, हार्मन कार्डन स्टीरियो सिस्टम व पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इस कार में 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट इनफोर्मेसन सिस्टम, लेन ऐड, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट व अडैप्टिव हेडलाइट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले है।
मिल सकता है 78kW का बैटरी पैक
वोल्वो XC40 देश में कंपनी की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV है और पूरी तरह से निर्मित इकाई CBU के रूप में भारत आएगी। वोल्वो XC40 में 78kW का बैटरी पैक लगाया गया है, जो 180 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। यह कार 402bhp की पॉवर और 660Nm का टॉर्क जनरेट करती है और महज 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड तक पहुंचने का दावा करती है।
यह कीमत आई है सामने
XC40 रिचार्ज SUV के आगामी इलेक्ट्रिक वर्जन को 75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जिससे यह पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में बहुत अधिक महंगी हो जाती है। इसका मुकाबला ऑडी E-ट्रॉन, जगुआर i-पेस और मर्सिडीज-बेंज EQC जैसी अन्य लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV से होगा। इसके अलावा वोल्वो साल के अंत तक XC40 और S60 के पेट्रोल वेरिएंट XC60 और S90 लग्जरी सेडान कर को भारत में लॉन्च करने वाली है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वोल्वो ने हाल में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की पूरी लिस्ट जारी की है। जिसमें कंपनी आने वाले सालों में पांच नए इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पेश करने की योजना बना रही है। ये सभी गाड़ियां 2030 तक लॉन्च कर दी जाएंगी। साथ ही ऑटोमेकर ने बताया कि वह इस पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है कि इन आगामी गाड़ियों के लिए किस तरह की तकनीक का निर्माण करेगी।