टाटा बढ़ा रही है अपनी गाड़ियों का उत्पादन, हर महीने बनाएगी 15,000 नेक्सन गाड़ियां
टाटा मोटर्स कंपनी जल्द ही गुजरात के साणंद स्थित फोर्ड की फैक्ट्री खरीदने जा रही है। पिछले सालों में टाटा मोटर्स ने बिक्री में भारी वृद्धि दर्ज की है। वित्त वर्ष 2020 में कंपनी ने कुल 1,31,197 यूनिट्स की बिक्री की थी, वहीं वित्त वर्ष 2022 में यह आंकड़ा 3.5 लाख यूनिट्स का था। बता दें कि कंपनी आप अपनी बेस्ट सेलिंग कार नेक्सन का उत्पादन बढ़ाकर 15,000 यूनिट्स प्रतिमाह करने की तैयारी कर रही है।
टाटा क्यों बढ़ा रही अपनी गाड़ियों का प्रोडक्शन?
कंपनी वित्त वर्ष 22-23 के पहले कुछ महीनों में प्रति माह लगभग 40,000 यूनिट्स कारों की बिक्री करने का लक्ष्य बना रही है। आने वाले महीनों में कंपनी का लक्ष्य 50,000 यूनिट्स प्रतिमाह हासिल करने का है। टाटा नेक्सन का उत्पादन बढ़ाने की तैयारी कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी अपनी पंच और अल्ट्रोज कारों की भी बिक्री बढ़ाने की योजना बना रही है और हर महीने इनकी 10,000 यूनिट्स बनाएगी।
दो इंजनों के विकल्प के साथ आती है नेक्सन
टाटा नेक्सन दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें इसमें पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जबकि दूसरा 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन है। नेक्सन पेट्रोल वेरिएंट 5,500rpm पर 120PS की पावर और 1,750 से 4,000rpm पर 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, डीजल वेरिएंट 4,000rpm पर 110PS की पावर और 1,500 से 2,750rpm पर 260Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कार में मिलते हैं ये फीचर्स
टाटा नेक्सन के केबिन में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ, हरमन साउंड सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। कार में AC वेंट्स और रेन सेन्सिंग वाइपर भी दिए गए हैं। वहीं, कार में ड्राइविंग के दौरान डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
क्या है इसकी कीमत?
टाटा नेक्सन के बेस मॉडल की कीमत 7.19 लाख रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.95 लाख रुपये है। वहीं, इलेक्ट्रिक नेक्सन की शुरूआती कीमत 14.54 लाख रुपये है। इसकेके टॉप मॉडल की कीमत 16.40 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) रुपये है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
पुणे स्थित अपने रांजनगांव प्लांट से अबतक नेक्सन की 3 लाख यूनिट्स का उत्पादन कर चुकी है। वर्तमान में कंपनी अपनी नेक्सन EV के लॉन्ग रेंज वेरिएंट पर काम कर रही और इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। अभी दिसंबर में ही टाटा ने हुंडई को बिक्री में पछाड़ दिया है, जिससे यह भारत में दूसरी सबसे अधिक बिक्री करने वाली कंपनी बन गई थी और अब टाटा भारत में सबसे ज्यादा SUV बेचने वाली कंपनी भी बन गई है।