क्या कार में ज्यादा AC चलाने से माइलेज कम हो जाती है?
आजकल बारिश का मौसम चल रहा है और ऐसे में उमस के कारण गर्मी अधिक होती है। इसलिए लोग कार से सफर करते समय एयर कंडीशनर (AC) अधिक चालाते हैं। हालांकि, कई लोग अच्छे माइलेज के चक्कर में AC का इस्तेमाल नहीं करते हैं। उन्हें लगता है कि इससे माइलेज पर बुरा असर पड़ता है और अधिक ईधन खर्च होगा। इसलिए वे बार-बार AC बंद करते करते रहते हैं। इस बात में कितनी सच्चाई है, आइये जानें।
AC से माइलेज पर कितना असर पड़ता है?
ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार कार में AC चलाने से माइलेज पर पांच से सात फीसदी तक का असर पड़ता है। इसलिए इसका इस्तेमाल करना अधिक महंगा नहीं पड़ता है और न ही माइलेज पर अधिक असर पड़ता है। हालांकि, बहुत ज्यादा AC चलाने पर माइलेज पर थोड़ा बुरा असर पड़ सकता है। साथ ही यह भी याद रखें कि बार-बार AC बंद करने और चलाने खराबी आ सकती है और माइलेज के चक्कर में अधिक खर्चा हो सकता है।
पुरानी कारों में पड़ता है अधिक असर
बता दें कि पुरानी कारों में AC चलाने पर माइलेज पर अधिक असर पड़ता है, क्योंकि यह सीधा इंजन से पावर लेता है। इसलिए कार की स्पीड बढ़ाने पर इंजन को अधिक ईधन की जरूरत होती है। इस वजह से माइलेज पर बुरा असर पड़ता है। नई कारों में यह समस्या नहीं होती है, इसलिए अधिक असर नहीं पड़ता है। साथ ही नई कारों में नई तकनीकी के कारण माइलेज को बेहतर करने में मदद मिलती है।
खुली खिड़की से ज्यादा किफायती है AC
कुछ लोग माइलेज के कारण कार में AC नहीं चलाते हैं और हवा के लिए खिड़कियां खोल लेते हैं। उनको लगता है इससे कार अच्छा माइलेज देगी और ईधन बचेगा। हालांकि, खिलड़ी खोलने से ज्यादा किफायती AC चलाना है। कम स्पीड पर खिड़की खोलने का कोई नुकसान नहीं है, लेकिन अधिक स्पीड में बहुत तेज हवा लगती है और यह हवा विपरीत दिशा में होती है। इससे एक्सेलरेटर पर अधिक दबाव पड़ता है और अधिक ईधन खर्च होता है।
इस तरह से AC चलाने से करेगा अच्छा काम
अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार की AC अच्छे से काम करें और आपको उसका बहुत अधिक उपयोग न करना पड़े तो आपको कार स्टार्ट करते ही उसे फुल पर नहीं करना चाहिए। शुरूआत में स्लो पर रखें। स्पीड बढ़ने के बाद उसे तेज करें। ऐसा करने से वह अच्छे से काम करेगी और अधिक ठंडक होगी। इसके साथ ही कुछ समय के लिए खिड़की को थोड़ी सा खुला रखें। इससे जल्दी कार ठंडी होगी।
कार की AC की सर्विस कराते रहें
आपको समय-समय पर कार की AC की सर्विस कराते रहना चाहिए। अगर आपको कोई समस्या लग रही है तो कंप्रेशर की जांच कराएं। सर्विस के कारण वह अच्छे से काम करेगी और माइलेज पर कोई बुरा असर भी नहीं पड़ेगा।