Page Loader
बजाज चेतक बनाम एथर 450s: जानिए कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहतर 
बजाज चेतक बनाम एथर 450s

बजाज चेतक बनाम एथर 450s: जानिए कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहतर 

लेखन अविनाश
Jan 06, 2024
11:50 am

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने भारतीय बाजार में अपडेटेड चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले हफ्ते लॉन्च किया है। इसे 2 वेरिएंट- अर्बन और प्रीमियम में उतारा गया है। इस स्कूटर में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। साथ ही चेतक प्रीमियम में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। देश में इस स्कूटर का मुकाबला एथर 450s से होगा, जो फीचर्स में चेतक स्कूटर को टक्कर देता है। आइये तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सा स्कूटर बेहतर है।

लुक

कैसा है दोनों स्कूटरों का लुक?

एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट, फ्लैट फुटबोर्ड, एक फ्लश-फिटेड साइड स्टैंड, डिजाइनर मिरर, स्टेप-अप सीट और स्मूथ LED टेललैंप दिए गए हैं। स्कूटर में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का कलर TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है। बजाज चेतक में एक इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, LED हेडलाइट, बड़ा हैंडलबार, बॉडी-कलर्ड साइड मिरर और वर्टिकल-ओरिएंटेड स्प्लिट-टाइप टेललैंप्स दिए गए हैं। बजाज चेतक के प्रीमियम वेरिएंट में नई 5-इंच की TFT स्क्रीन की पेशकश की गई है।

रेंज

बजाज चेतक देता है अधिक रेंज 

नए एथर 450S में 2.9kWh बैटरी पैक और 6kW इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। यह सेटअप 8.58bhp का पावर और 26Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। फुल चार्ज में यह 111 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। चेतक प्रीमियम में 3.2kWh की बैटरी मिलती है, जो एक बार पूरी चार्ज करने पर 127 किलोमीटर की रेंज देता है और टॉप स्पीड 73 किमी/घंटा है। अर्बन वेरिएंट 113 किलोमीटर की रेंज देता है।

फीचर्स

दोनों स्कूटरों में दिए गए हैं ये फीचर्स 

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए एथर 450S के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक हैं, जबकि 2024 बजाज चेतक के अगले पहिये पर डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये पर ड्रम ब्रेक है। ये दोनों स्कूटर कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस हैं। सस्पेंशन के लिए 450S में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क है, जबकि चेतक में सिंगल-साइडेड फ्रंट फोर्क उपलब्ध है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में रियर मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।

कीमत

कौन-सा स्कूटर है बेहतर? 

भारत में एथर 450S को खरीदने के लिए 1.18 लाख रुपये देने होते हैं। दूसरी ओर 2024 बजाज चेतक की कीमत 1.15 लाख से 1.35 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। भले ही एथर 450S एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है, लेकिन अपने आकर्षक नियो-रेट्रो डिज़ाइन और लंबी राइडिंग रेंज के साथ-साथ बेहतर फीचर्स के कारण हमारा वोट 2024 बजाज चेतक को जाता है। यह स्कूटर आपके लिए बेहतर विकल्प है।

पोल

आपको इनमें से कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद है?