नया बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने भारतीय बाजार में अपडेटेड चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इसे 2 वेरिएंट- अर्बन और प्रीमियम में बेचा जाएगा। कई सुविधाओं के साथ टेकपैक भी पेश किया है। चेतक प्रीमियम में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। प्रीमियम 3 रंग विकल्पों- इंडिगो ब्लू, ब्रुकलिन ब्लैक और हेजलनट में उपलब्ध होगा, जबकि अर्बन 4 रंगों- ट्रिम मोटे ग्रे, साइबर व्हाइट, ब्रुकलिन ब्लैक और इंडिगो मेटालिक ब्लू के विकल्प में आता है।
चेतक प्रीमियम में पेश की है नई स्क्रीन
बजाज चेतक के प्रीमियम में वेरिएंट में नई 5-इंच की TFT स्क्रीन की पेशकश की गई है। इसके अलावा, सेल्फ-कैंसलिंग ब्लिंकर, बाएं और दाएं कंट्रोल स्विच, एक इलेक्ट्रॉनिक हैंडल लॉक और एक सीट खोलने वाला स्विच दिया गया है। टेकपैक चुनने वाले ग्राहकों को टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ऑनस्क्रीन म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, रिवर्स मोड और डिस्प्ले थीम जैसी कई अतिरिक्त सुविधाएं मिलेंगी। चेतक को और अधिक व्यावहारिक बनाने के लिए इसके बूट स्पेस को भी बढ़ाया गया है।
चेतक प्रीमियम अब पहले से ज्यादा देगा रेंज
चेतक प्रीमियम में 3.2kWh की बैटरी मिलती है, जो एक बार पूरी चार्ज करने पर 127 किलोमीटर की रेंज देता है और टॉप स्पीड 73 किमी/घंटा है। इसे 800W चार्जर से 3 घंटे 50 मिनट में पूरी तरह चार्ज कर सकते हैं। अर्बन वेरिएंट 113 किलोमीटर की रेंज देता है, जिसे 650W चार्जर से 4 घंटे 50 मिनट में चार्ज कर सकते हैं। स्कूटर के अर्बन वेरिएंट की कीमत 1.15 लाख रूपये और प्रीमियम की 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।