आइकॉनिक बाइक: बजाज CT100 किफायती दाम के साथ देती थी अच्छा माइलेज
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज की आइकॉनिक बाइक CT100 भारत में पसंदीदा मोटरसाइकिल रही है। यह किफायती कीमत और शानदार माइलेज के लिए जानी जाती थी, जिसने लंबे समय तक शहर से लेकर गांवों की सड़कों पर राज किया है। कंपनी ने कम्यूटर सेगमेंट में इस एंट्री-लेवल बाइक को 2004 में लॉन्च किया था। महज 3 महीने के भीतर ही इसकी 1.2 लाख यूनिट बिक गईं। यह हीरो होंडा CD डाॅन, हीरो होंडा स्पलेंडर जैसी बाइक्स को टक्कर देती थी।
बजाज CT100 पर मिलती थी आरामदायक सवारी
बजाज CT100 का डिजाइन काफी सरल था, लेकिन दिखने में आकर्षक थी। इसमें 5-स्पोक अलॉय व्हील और एक अच्छा दिखने वाला फेंडर था। इसकी हेडलाइट यूनिट में एक चमकदार रोशनी वाला DRL और हैलोजन बल्ब मिलता था, जबकि फ्यूल टैंक आयताकार और क्रोमेड हैंडलबार के साथ फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन इसके लुक को शानदार बनाते हैं। साथ ही आरामदायक सिंगल-सीट और आकर्षक साइड पैनल, क्रोम-आउट क्रैश/हीट गार्ड और साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट दिया गया। अन्य फीचर्स में फुली एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता था।
बजाज CT100 का माइलेज: 75-80 किमी/लीटर
बजाज CT100 में 102cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया था, 7.79bhp की पावर और 8.34Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक 75-80 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम थी। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में ड्यूल स्प्रिंग्स मिलती थीं, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक दिए गए। पिछले साल बंद हो चुके इस दोपहिया वाहन की शुरुआती कीमत 36,570 रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।