एथर 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक में मिलेगी शक्तिशाली मोटर, जल्द होगा लॉन्च
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी इसी महीने अपना नया 450 एपेक्स लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे तेज एथर स्कूटर होगा, जो महज 3 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगा। इतना ही नहीं, यह 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की टॉप स्पीड से दौड़ने वाला कंपनी का पहला स्कूटर बन जाएगा। इसमें एथर 450X सीरीज 1 के समान पारदर्शी साइड पैनल भी मिलेंगे।
450 एपेक्स में मिलेगा नए रंगों का विकल्प
एथर 450 एपेक्स को अन्य एथर 450 मॉडल्स से अलग दिखाने के लिए बॉडीवर्क में परिवर्तन के साथ स्टाइलिंग में भी बदलाव मिलने की संभावना है। साथ ही EV में कुछ नए रंग भी मिलने की उम्मीद है, जो अभी तक कंपनी के दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर के रंग पैलेट का हिस्सा नहीं रहे हैं। आगामी स्कूटर में एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट, फ्लैट फुटबोर्ड, एक फ्लश-फिटेड साइड स्टैंड, डिजाइनर मिरर, स्टेप-अप सीट और स्मूथ LED टेललैंप मिलने की उम्मीद है।
450 एपेक्स दमदार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा
एथर 450 एपेक्स का सबसे खास हिस्सा इसकी 6.4kW की शक्तिशाली मोटर होगी, जो 26Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। यह मोटर ना केवल इसे 100 किमी/घंटा से ज्यादा की टॉप स्पीड देगी, बल्कि इसके पिकअप को भी बढ़ाती है। नया एथर स्कूटर सीमित संख्या में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसकी कीमत एथर 450X की 1.68 लाख रुपये से अधिक करीब 2 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।