एथर 450X खरीदना हुआ आसान, कंपनी ने पेश की 60 महीने की लोन सुविधा
क्या है खबर?
एथर एनर्जी का 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना अब और भी आसान हो गया है।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ने 450X खरीदने वाले ग्राहकों के लिए 60 महीने की वाहन लोन स्कीम घोषित की है।
यह पहली बार है जब EV उद्योग में किसी कंपनी ने 5 साल के फाइनेंस की पेशकश की है।
नई लोन स्कीम के तहत अब एथर के E-स्कूटर को 2,999 रुपये की आसान मासिक किश्त (EMI) पर खरीदा जा सकेगा।
साझेदारी
एथर ने इन कंपनियों के साथ की साझेदारी
एथर एनर्जी ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए 5 साल की लोन सुविधा देने के लिए IDFC फर्स्ट, बजाज फाइनेंस और हीरो फिनकॉर्प के साथ साझेदारी की है।
बैंगलुरू की स्टार्टअप का कहना है कि इससे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की खरीद बढ़ेगी।
बता दें, वर्तमान में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर 36 महीने और कुछ जगह 48 महीने की लोन सुविधा है। इस स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू होकर 1.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।