एथर ने नवंबर में बेचे 9,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर, दर्ज की बढ़त
क्या है खबर?
त्योहारी सीजन के चलते पिछला महीना बिक्री के लिहाज से ऑटोमोबाइल बाजार के लिए शानदार रहा है।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने भी इस दौरान शानदार बिक्री दर्ज करते हुए सालाना आधार पर 22.5 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने नवंबर में 9,344 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं, जो पिछले साल इसी महीने में 7,234 यूनिट थी। हालांकि, यह अक्टूबर की 10,056 यूनिट की तुलना में मासिक आधार पर 7 प्रतिशत कम है।
टॉप-5
एथर रही है चौथी सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कंपनी
देश की अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री पर नजर डालें तो पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक ने सबसे ज्यादा करीब 30,000 यूनिट की बिक्री की है।
इसके बाद, TVS मोटर ने EVs की 18,931 यूनिट बेचने में सफलता हासिल की है। इस दौरान बजाज बिक्री में तीसरे पायदान पर रही है, जिसने 11,668 यूनिट बेची हैं, जबकि इस मामले में एथर चौथे नंबर पर रही है।
पांचवें नंबर पर रही एम्पेयर ने 4,691 यूनिट की बिक्री की है।
पोर्टफोलियो का विस्तार
एथर करने जा रही पोर्टफोलियो का विस्तार
कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अगले साल एक नया फैमिली स्कूटर ला रही है।
इसके अलावा, इसी महीने 450X का एक अपग्रेड मॉडल 450 एपेक्स भी लॉन्च किया जा सकता है, जिसे एथर का अब तक का सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर होने का दावा किया गया है।
कंपनी अपने डीलरशिप नेटवर्क का भी विस्तार कर रही है। उसने इस महीने 11 नए शोरूम के साथ नेपाल में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय डीलरशिप खोली है।