
बजाज प्लेटिना में मिल सकता है CNG इंजन, सामने आई यह जानकारी
क्या है खबर?
तेल की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज CNG से चलने वाली बाइक लेकर आने की योजना बना रही है।
कंपनी देश में अपनी CNG फ्यूल वाली बजाज प्लेटिना बाइक लॉन्च कर सकती है। यह जानकारी कंपनी के डायरेक्टर राजीव बजाज ने दी है।
इसके साथ ही कंपनी हर महीने इस बाइक की 2 लाख यूनिट्स बनाने की योजना भी बना रही है।
आइये इसके सभी फीचर्स जानते हैं।
लुक
कैसा होगा बजाज प्लेटिना CNG का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई बजाज प्लेटिना CNG का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान ही होगा। इसमें क्विल्ट-स्टिच्ड सीट, चौड़े रबर के फुटपैड, टैंक पैड और रियर सस्पेंशन के साथ-साथ CNG सिलेंडर की सुविधा दी जा सकती है।
बाइक में कई स्पीड, फ्यूल, स्टैंड एयर इंडिकेटर्स की जानकारी देने वाला एक डिजिटल स्पीडोमीटर, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ एक हैलोजन हेडलैंप, बल्ब टेललाइट और काले रंग के मिक्स्ड मेटल के पहिये मिलेगा।
पावरट्रेन
इंजन में नहीं किया जाएगा कोई बदलाव
नई प्लेटिना CNG किट के साथ BS6 मानकों को पूरा करने वाला 115.45cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। साथ ही इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
यह इंजन 8.4hp की मैक्सिमम पावर और 9.81Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।
एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक लगभग 60 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है नई बजाज प्लेटिना
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आगामी बाइक बजाज प्लेटिना को सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल-चैनल ABS के साथ ड्रम ब्रेक मिलेगा।
ब्रेकिंग ले लिए इस बाइक में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें 135mm हाइड्रोलिक-टेलिस्कोपिक-टाइप फ्रंट फोर्क्स और 110mm डुअल स्प्रिंग रियर शॉक एबजॉर्बर दिया जा सकता है।
जानकारी
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 80,000 रुपये हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
बजाज ने हाल ही के दिनों में अब तक की सबसे बड़ी पल्सर बाइक लाने के संकेत देकर ऑटोमोबाइल बाजार में हलचल मचा दी है। बजाज पल्सर बाइक चलाने के शौकीनों को भी अब इसके बारे में जानकारी सामने आने का बेसब्री से इंतजार है।
हालांकि, कंपनी की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह बाइक कौनसी होगी, लेकिन एक रिपोर्ट से पता चला है कि यह पल्सर NS400 हो सकती है।