ऑडी भी भारत में शुरू कर सकती है इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण, बना रही योजना
लग्जरी कार निर्माता ऑडी भी भारत सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक कारों पर आयात शुल्क में कमी के लिए लागू की गई नई EV नीति का फायदा उठाने की योजना बना रही है। इसके लिए उसका अगले 4 सालों के भीतर देश में अपनी आधी इलेक्ट्रिक लक्जरी कारों का निर्माण करने का लक्ष्य है। कंपनी यहां उत्पादन शुरू करने के लिए मर्सिडीज-बेंज जैसी लग्जरी कार निर्माताओं का अनुसरण करेगी, जिससे उसे गाड़ियों की लागत कम रखने में मदद मिलेगी।
मामले पर शीर्ष प्रबंधन में हो रही बातचीत
ऑडी इंडिया ने कहा है कि उसके इलेक्ट्रिक वाहनों का स्थानीय स्तर पर निर्माण शुरू करने की प्रक्रिया पाइपलाइन में है। हालांकि, कार निर्माता ने इसके लिए कोई समय सीमा का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसके लिए शीर्ष प्रबंधन के साथ बातचीत चलने की पुष्टि की है। ऑडी वर्तमान में महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित अपने प्लांट में ICE मॉडल्स को असेंबल करती है, लेकिन यहां बेचे जाने वाली सभी इलेक्ट्रिक कारों को आयात किया जाता है।
ऑडी की लग्जरी EVs हो जाएंगी सस्ती
ऑडी के शीर्ष प्रबंधन ने कहा कि नई EV नीति दुनियाभर के कई कार निर्माताओं को भारत में निर्माण के लिए प्रोत्साहित करेगी। ऑडी के सेल्स ओवरसीज के उपाध्यक्ष आंद्रे कोन्सब्रुक ने कहा, "सरकार स्थिरता और इलेक्ट्रिक भविष्य के लिए बहुत प्रतिबद्ध है और यह वास्तव में प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों के स्थानीयकरण में तेजी ला सकता है।" ऑडी प्रबंधन को मुख्यालय से हरी झंडी मिल जाती है, तो आयात शुल्क कम होने से ऑडी EVs की कीमत कम हो जाएंगी।